भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. पंत मैदान पर मजाक करते रहते हैं, लेकिन बहुत कम बार गुस्सा करते हुए देखे जाते हैं. गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें कुलदीप यादव पर भड़ास निकालते देखा गया, जो ओवर शुरू करने में देरी कर रहे थे. बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए हैं. सेनुरन मुथुस्वामी ने 109 रन और मार्को जानसेन ने 93 रनों की पारी खेली.

Continues below advertisement

ऋषभ पंत को आया गुस्सा

दूसरे दिन के खेल के दौरान ऋषभ पंत की बातें स्टम्प माइक पर रिकॉर्ड हो गई थीं. उन्होंने कुलदीप यादव पर गुस्सा करते हुए कहा, "यार 30 सेकेंड का टाइमर है. घर पे खेल रहे हो क्या? एक बॉल डाल जल्दी. यार कुलदीप दोनों बार वॉर्निंग ले ली. पूरा एक ओवर थोड़ी ना चाहिए. मजाक बना रखा है टेस्ट क्रिकेट को. फील्ड मुझे करने दे, तू टप्पा डालने का देख. बाकी हो जाएगा काम. भाई कल पूरे दिन मेहनत की है यार, छोड़ेंगे नहीं."

दक्षिण अफ्रीका ने बना दिए 489

दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन बढ़िया शुरुआत की थी और पहले दोनों सेशन में सिर्फ 2 ही विकेट गंवाए थे. वहीं तीसरे सेशन में टीम इंडिया ने बढ़िया वापसी करते हुए 246 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के 6 विकेट ले लिए थे. मगर आखिरी 4 विकेटों ने दक्षिण अफ्रीका के लिए स्कोरबोर्ड पर 243 रन लगा दिए, जिससे टीम 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर पाई. सेनुरन मुथुस्वामी ने 109 रन और मार्को जानसेन ने 93 रन बनाए. बताते चलें कि ये गुवाहाटी के बारासपारा मैदान में सबसे पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

स्मृति मंधाना-पलाश की टली शादी, खुशियों के बीच गम की दस्तक, जानें क्यों पिता को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती