Rinku Singh Won Asia Cup Trophy: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हुई थी और आज 28 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया. भारत ने एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया है. इस फाइनल मुकाबले का विनिंग शॉट भारतीय टीम के पावर हिटर रिंकू सिंह के बल्ले से आया. इस टूर्नामेंट में हैरानी की बात ये रही कि रिंकू सिंह इस सीजन फाइनल से पहले एशिया कप में कोई मुकाबला नहीं खेले थे, लेकिन आखिर में जब टीम को टाइटल जिताने की बारी आई, तब विनिंग चौका लगाने के लिए रिंकू सिंह तैयार खड़े थे.

Continues below advertisement

रिंकू सिंह ने खुद लिखी किस्मत

भारत के एशिया कप फाइनल में जीत हासिल करने के बाद एक्स्ट्रा इनिंग्स प्रोग्राम में जब रिंकू सिंह बात करने आए, तब एक बड़ी बात का खुलासा हुआ. रिंकू सिंह से पूछा गया कि क्या वे God's Plan में विश्वास करते हैं, तब रिंकू सिंह ने कहा कि 'हां, मुझे लगता है कि भगवान ने लिख रखा होता है'. इसके बाद रिंकू सिंह को एक पेपर पर उनका ही लिखा नोट दिखाया गया, इस पर विनिंग शॉट को लेकर लिखा गया था, तब रिंकू ने बताया कि हां ये उन्होंने एशिया कप शुरू होने से पहले ही लिख दिया था. रिंकू ने एशिया कप के शुरू होने से पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि विनिंग शॉट वे ही लगाएंगे.

प्रिया सरोज के साथ वीडियो कॉल

रिंकू सिंह ने एशिया कप में भारत के लिए एक ही मैच खेला और एक ही बॉल खेलने मैदान पर आए और उसी पर विनिंग शॉट लगाया. रिंकू ने मैच के बाद अपनी मंगेतर प्रिया सरोज के साथ वीडियो कॉल पर भी बात की. रिंकू सिंह के साथ वीडियो कॉल की फोटो प्रियो सरोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

यह भी पढ़ें

Watch: पाकिस्तान को भारत का जवाब! जसप्रीत बुमराह का 'प्लेन सेलिब्रेशन', हारिस रऊफ की ऐसे निकाली हेकड़ी