Ricky Ponting: 'मैं चाहूंगा कि वह डगआउट में मेरे पास बैठे रहें' IPL 2023 से बाहर हो चुके ऋषभ पंत के लिए DC हेड कोच का बयान
Rishabh Pant: कार हादसे के बाद ऋषभ पंत के अगले 6 महीने तक मैदान में वापसी के कोई आसार नहीं है. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग चाहते हैं कि वह IPL के दौरान टीम के साथ रहें.

Ricky Ponting on Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) IPL 2023 से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं लेकिन उनकी टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का कहना है कि भले ही पंत मैदान में न उतर पाए लेकिन वह चाहेंगे कि डगआउट में वह उनके पास बैठे रहे. पोंटिंग ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि मार्च में जब उनकी टीम का ट्रेनिंग कैंप शुरू होगा तो ऋषभ पंत वहां आने के लिए पूरी तरह फिट होंगे.
ICC रिव्यू शो में बातचीत करते हुए पोंटिंग ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वह सप्ताह के हर दिन डगआउट में मेरे पास बैठे रहें. अगर वह क्रिकेट खेलने के लिए शारीरिक तौर पर पूरी तरह फिट नहीं हैं तो भी हम उन्हें इस पूरे सीजन में अपने आसपास देखना चाहेंगे.'
पोंटिंग कहते हैं, 'मुझे यकीन है कि जब मार्च के मध्य में हम दिल्ली में अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू करेंगे तो वह वहां पर आने में समर्थ रहेंगे. फिर मैं चाहूंगा कि वह पूरे वक्त टीम के साथ ही रहें.'
6 महीने तक मैदान पर वापसी के आसार नहीं
ऋषभ पंत 30 दिसंबर को एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके एक पैर के तीन लिगामेंट टूट गए थे. इनमें से दो लिगामेंट की सर्जरी हो चुकी है और तीसरे लिगामेंट को अपने आप जुड़ने में करीब 4 से 6 हफ्ते लग सकते हैं. इसके बाद पंत को लंबे वक्त तक रेस्ट पर रहना होगा और फिर वह अपना रिहैब प्रोग्राम शुरू कर सकेंगे. कुल मिलाकर अगले 6 महीने तक उनके मैदान में वापसी करने के कोई आसार नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आधिकारिक बयान में साफ कर दिया गया है कि ऋषभ पंत IPL 2023 का हिस्सा नहीं होंगे. उनके इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर भी संस्पेंस बना रहेगा.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















