Richest-Ever Pakistani Cricketer: पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन हैं? पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की प्रॉपटी कितनी है? क्या बाबर आजम पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं? दरअसल, आज जानेंगे पाकिस्तान के टॉप अमीर क्रिकेटरों के बारे में... आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों की फेहरिस्त में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे बड़े नाम नहीं हैं. अगर बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी टॉप पर नहीं हैं तो फिर कौन हैं?


पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन हैं?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटर पूर्व कप्तान इमरान खान हैं. इमरान खान की प्रॉपटी तकरीबन 70 मिलियन अमेरिकी डॉलर है. अगर पाकिस्तानी करेंसी में बात करें तो यह रकम तकरीबन 10.9 बिलियन है. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों की फेहरिस्त में टॉप पर हैं. वहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि बाबर आजम पाकिस्तान के टॉप-10 अमीर खिलाड़ियों की फेहरिस्त में नहीं हैं. जबकि पूर्व पाकिस्तान कप्तान शाहीद अफरीदी दूसरे नंबर पर हैं. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर की प्रॉपटी तकरीबन 7.3 बिलियन पाकिस्तान रूपए है.


पाकिस्तान के टॉप-5 अमीर क्रिकेटरों की फेहरिस्त में कौन-कौन हैं?


इसके अलावा शोएब मलिक तीसरे नंबर पर हैं. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की प्रॉपटी तकरीबन 3.6 बिलियन है. इस फेहरिस्त में चौथे नंबर ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का नाम है. मोहम्मद हफीज की प्रॉपटी तकरीबन 3.6 बिलियन है. वहीं, अजहर अली 2.3 बिलियन के साथ पांचवें नंबर पर हैं. हालांकि, इनमें ज्यादातर आंकड़े साल 2021 के हैं, इसलिए संभव है कि लेटेस्ट आंकड़ों में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे युवा क्रिकेटर फेहरिस्त का हिस्सा हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs WI: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव, स्टार ऑलराउंडर को मिलेगी जगह


World Cup से पहले तीन बार आमने-सामने हो सकते हैं रोहित-बाबर, जानें कब भारत-पाक के बीच होंगे तीन मैच