नई दिल्ली: आईपीएल सीज़न 11 में हर टीम की जमकर फैन फॉलोअिंग देखने को मिली. जहां टीमों ने टू्र्नामेंट जीतने के लिए अपना दम दिखाया वहीं फैंस ने भी पूरे सीज़न जी जान से अपनी टीम के लिए सपोर्ट दिखाया. फैंस सभी टीमों में थे लेकिन चेन्नई की दीवानगी ऐसी नज़र आई जिसे अपना होमग्राउंड छोड़ने के बाद भी जमकर फैंस का प्यार मिला.


दो साल बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाली सीएसके की टीम के फैंस का खेमा भी किसी स्टार खेमे से कम नहीं था. जिसमें साक्षी से लेकर ज़ीवा, ये फिर प्रियंका रैना से लेकर गीता बसरा तक छाए रहे. लेकिन इस सीज़न एक ऐसी मिस्ट्री गर्ल भी हर मैच में टीम को चियर करती नज़र आईं जिनका नाम है मालती चहर. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम सीएसके स्टार ऑल-राउंडर दीपक चाहर की बहन की बात कर रहे हैं. जिन्होंने अपने भाई और सीएसके खेमे के लिए जमकर चियर किया.


ये मिस्ट्री गर्ल उस वक्त सुर्खियों में रहीं थीं, जब उन्होंने आईपीएल के दौरान धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद उन्हें लेकर जमकर चर्चा होने लगी क्योंकि सिर्फ सपोर्ट ही नहीं मैदान पर हर बॉल के बाद उनके एक्सप्रेशंस ने भी उन्हें एक अलग पहचान दी.


लेकिन आईपीएल में अपने भाई दीपक की तरह पहचान बनाने वाली मालती अपनो सोशल मीडिया पर खुद एक सेलीब्रिटी बन चुकी हैं. उनके पोस्ट्स पर जमकर लाइक्स आते हैं. अपनी क्यूट अदाओं के बाद अब मालती ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपना क्रिकेटिंग टैलेंट दिखा रही हैं और ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि वो भी अपने भाई की तरह बल्ले से हाथ आजमा सकती हैं.


मालती ने अपनी क्रिकेटिंग नॉलिज दिखाते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो दिखा रही हैं वो भी क्रिकेट जानती हैं. साथ ही ये भी लिखा है कि बहुत गर्मी है और उन खिलाड़ियों को सेल्यूट दो इतनी गर्मी या सर्दी में मैदान पर खेल पाते हैं.


देखें वीडियो: