स्टीव स्मिथ ने जब इस सीरीज के शुरूआत में पहले मैच में कदम रखा था तो इंग्लैंड के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था लेकिन जैसे ही कल स्मिथ आखिरी और फाइनल टेस्ट खेलकर पवेलियन लौटने लगे तो उसी क्राउड ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनको विदा किया. ये मैच इस सीरीज का पहला ऐसा मैच था जब स्मिथ 50 रन से पहले ही आउट हो गए. स्मिथ ने इस सीरीज में 110.57 के एवरेज के साथ 774 रन बनाए.


स्मिथ की पारियां कुछ इस प्रकार थीं, 144, 142,92,211,92,80 और 23 रन. तो चलिए नजर डालते हैं कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स पर जो स्मिथ ने इस सीरीज में अपने नाम किए.

1. साल 1994 के बाद एक टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब स्मिथ के नाम है. इससे पहले 25 साल पहले ब्रायन लारा ने एक सीरीज में कुल 778 रन बनाए थे.



2. स्मिथ ने इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 10 बार 50+ स्कोर बनाया है. इससे पहले ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया था. इंजमाम उल हक ने 50+ स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ 9 बार बनाया है.

3. 774 रन बनाने वाले स्मिथ 1989 के बाद 5वें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में इतने रन बनाए हैं.



4. स्मिथ उस लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक सीरीज या उससे ज्यादा में 700 से ज्यादा रन बनाए हैं. दूसरे ऐसे बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, एवर्टन वीक्स और गैरी सोबर्स.



5. हालांकि इस दौरान स्मिथ ने गावस्कर के ही रिकॉर्ड को एक तरह से छुआ है. 1971 में सुनील गावस्कर ने भी एक सीरीज में यानी की वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे. उन्होंने ने भी एक टेस्ट मिस किया था और यहां स्मिथ भी एक टेस्ट नहीं खेल पाए थे.