पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन यासिर शाह ने अपनी फिरकी का ऐसा कमाल दिखाया कि मेहमान टीम न्यूज़ीलैंड चारों खाने चित हो गई. यासिर ने आज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की पहली पारी महज़ 90 रनों पर समेट दी. जिसकी मदद से न्यूज़ीलैंड की टीम को फॉलो-ऑन के लिए उतरना पड़ा. इससे पहले पाकिस्तान ने बारिश से प्रभावित इस टेस्ट में अपनी पहली पारी 418 रन बनाकर घोषित की थी.


यासिर शाह ने महज़ 12.3 ओवरों के अपने स्पेल में 41 रन देकर 8 विकेट अपने नाम कर रिकॉर्डों की छड़ी लगा दी. उनका ये प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में किसी भी पाकिस्तान का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. अब उनसे आगे सिर्फ अब्दुल कादिर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 9/56 लिए थे. वहीं सरफराज़ नवाज़ ने 9/86 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए थे.


आज दिन की शुरुआत में ही बारिश की वजह से विलंभ करना पड़ा. लेकिन उसके बाद न्यूज़ीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के बड़े स्कोर के जवाब में संभलकर शुरुआत की और 50 रनों तक कोई विकेट नहीं खोया. लेकिन इसके बाद जैसी ही सरफराज़ अहमद ने यासिर को गेंद सौंपी तो मैच का रुख ऐसा पलटा कि 40 रनों के अंद मेहमान टीम अपना बोरिया-बिस्तक समेत पर ऑल-आउट हो गई.


जी हां, 50 रन के स्कोर पर जीत रावल के विकेट से हुई शुरुआत 90 पर ट्रेंट बोल्ट पर जाकर खत्म हुई. मानो ऐसा लग रहा था कि यासिर की हर एक गेंद पर अगला विकेट कोई रीप्ले चल रहा हो. न्यूज़ीलैंड की टीम के छह बल्लेबाज़ तो यासिर की इस आंधी में खाता भी नहीं खोल पाए.


न्यूज़ीलैंड के लिए सिर्फ जीत रावल(31 रन), टॉम लैथम(22 रन), कप्तान केन विलियमसन(28 रन), वैटलिंग(1 रन) और एजाज़ पटेल(4 रन) ही खाता खोल सके.


न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से 338 रन पीछे छूटी.


आखिरी अपडेट मिलने तक न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरी पारी भी खेलने उतर चुकी है और यासिर शाह ने इस पारी में भी दो विकेट चटकाकर मैच में अपने 10 विकेट पूरे कर लिए हैं. इतना ही नहीं न्यूज़ीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 100 से अधिक रन बना लिए हैं. जबकि अब भी वो पाकिस्तान 200 से अधिक रनों से पीछे है.