टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. कप्तान कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वो और भी ज्यादा डे नाइट टेस्ट मैच का हिस्सा होना चाहते हैं. विराट ने कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. विराट ने कहा, '' हम भारत में डे नाइट टेस्ट मैच खेल चुके हैं और हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं. किसी भी टेस्ट सीरीज के लिए ये शानदार फीचर है और हम डे नाइट टेस्ट के साथ किसी भी चैलेंज के लिए तैयार हैं.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक गेंद टेस्ट मैच को लेकर बात चल रही है जहां दोनों देशों के बीच इस तरह के मैच नई शुरूआत कर सकते हैं.''


बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा था कि वो इस मुद्दे पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों से सोमवार को इस मामले में मुलाकात करेंगे. वहीं न्यूजीलैंड के अधिकारियों से भी डे नाइट टेस्ट को लेकर बात की जाएगी. बता दें कि पिंक गेंद टेस्ट मैच भारत के ब्रॉडकास्टर्स के लिए भी फायदे का सौदा हो सकता है.



पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डंस पर भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था, जो पिंक बॉल से खेला गया था. हालांकि, दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 तक ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम ने कंगारू सरजमीं पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए हामी नहीं भरी थी, लेकिन अब विराट कोहली ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे आगे पिंक बॉल टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में खेल सकते हैं और आने वाले समय में किसी भी चैलेंज और किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं.