Shivam Mavi Viral Video: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को टीम इंडिया में चुना गया है. इस सीरीज में शिवम मावी को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. हालांकि, शिवम मावी भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे चुके हैं. इससे पहले पिछले दिनों आईपीएल ऑक्शन 2023 में शिवम मावी को भारी-भरकम राशि मिली. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने शिवम मावी को 6 करोड़ रूपए में खरीदा था. बहरहाल, टीम इंडिया में चयन के बाद शिवम मावी ने अपनी खुशी का इजहार किया है. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शिवम मावी का यह वीडियो शेयर किया गया है.


'उस वक्त वास्तव में यकीन करना मुश्किल हो रहा था...'


शिवम मावी ने कहा कि मैं उस वक्त रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहा था. जब मैंने लिस्ट देखा तो यकीन नहीं हुआ... उस वक्त वास्तव में यकीन करना मुश्किल हो रहा था. शिवम मावी कहते हैं कि उस वक्त तकरीबन 2 मिनट के लिए सुन्न हो गया, मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसके बाद मैंने अपने घर फोन किया, घर पर बताया. उसके बाद मेरी फैमली के लोग मेरे से ज्यादा खुश थे. जब मैं भारतीय टीम की जर्सी पहनकर आ रहा था, उस वक्त लगातार अपनी जर्सी को देख रहा था. साथ ही इस युवा तेज गेंदबाज ने अपने अंडर-19 क्रिकेट के सफर को याद किया.






भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं शिवम मावी


शिवम मावी ने कहा कि जब अंडर-19 पहली बार खेल रहा था, उस वक्त मुझे आज भी याद है. उस वक्त भी मैं लगातार भारतीय टीम की जर्सी को देखे जा रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना अलग तरह का अहसास है, यह भावनात्मक तौर पर अलग अहसास कराता है. भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि अपने देश के लिए गर्व की बात है. मुझे बेहद खुशी और गर्व है कि देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है. शिवम मावी के इस वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: क्या श्रीलंका को हरा पाएगी भारतीय टीम? नए साल के पहले मैच में बेहद खराब हैं भारत का रिकॉर्ड


BCCI New Selection Committee: चीफ सेलेक्टर के लिए वेंकटेश प्रसाद को नहीं किया गया शॉर्टलिस्ट, चेतन शर्मा का दोबारा चुना जाना तय