RCB Women's Team Squad: मुंबई में हुए महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अपने पर्स में अच्छी खासी रकम बचा ली. यह फ्रेंचाइजी इस ऑक्शन में 3.35 करोड़ की रकम के साथ मैदान में उतरी थी. यहां उसे केवल 7 खाली स्लाट्स भरने थे. ऐसे में इस फ्रेंचाइजी ने महज 2.3 करोड़ में ही यह खाली बची जगहें भर ली. यहां RCB की सबसे महंगी खिलाड़ी एकता बिष्ट रहीं. RCB ने इन्हें 60 लाख में खरीदा.


मिनी ऑक्शन में आरसीबी ने किस-किस पर लगाया दांव?
आरसीबी ने भारतीय गेंदबाज एकता बिष्ट को 60 लाख में खरीदा. फ्रेंचाइजी की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर जॉर्जिया वेरहम रहीं. आरसीबी ने इन पर 40 लाख खर्च किए. इनके अलावा इस फ्रेंचाइजी ने चार खिलाड़ियों को 30-30 लाख में खरीदा. इंग्लिश गेंदबाज केट क्रॉस, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सोफी मोलीनेक्स, भारतीय गेंदबाज सिमरन बहादुर, भारतीय ऑलराउंडर साभीनैनी मेघना पर आरसीबी ने 30-30 लाख खर्च किए. इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर शुभा सतीश को महज 10 लाख रुपए में खरीदा गया.


अब ऐसी है आरसीबी की पूरी स्क्वाड
स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिस पैरी, हीदर नाइट, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, दिशा कसाट, एकता बिष्ट, जॉर्जिया वेरहम, केट क्रॉस, सोफी मोलीनेक्स, सिमरन बहादुर, साभीनैनी मेघना, शुभा सतीश.


11 खिलाड़ियों को किया था रिटेन
आरसीबी ने इस ऑक्शन से पहले अपनी पिछली स्क्वाड की 11 खिलाड़ियों को रिटेन और 7 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इन 11 खिलाड़ियों को रिटेन करने में RCB ने कुल 10.15 करोड़ खर्च किए. इस टीम में स्मृति मंधाना और एलिस पैरी जैसी खिलाड़ी बहुत ज्यादा महंगी हैं. बता दें कि इस सीजन के लिए हर फ्रेंचाइजी के पर्स में 13.5 करोड़ रुपए थे. ऐसे में आरसीबी के पास ऑक्शन के लिए 3.35 करोड़ बचे थे. 


यह भी पढ़ें...


WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग के लिए BCCI ने निकाला टाइम फ्रेम, 22 फरवरी से 17 मार्च के बीच खेला जा सकता है दूसरा सीजन