Tom Curran vs Umpire: आईपीएल 2024 के लिए हाल ही में हुए ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लैंड के जिस एक गेंदबाज को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है, उस पर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में 4 मैचों का बैन लग गया है. यह गेंदबाज टॉम करन हैं. अंपायर से बदतमीजी करने के कारण उन पर प्रतिबंध लगाया गया है. उधर, टॉम करन की टीम सिडनी सिक्सर्स ने इस बैन के खिलाफ अपील करने का भी फैसला ले लिया है.

यह घटना सिडनी सिक्सर्स के होबार्ट हरीकैन से हुए पिछले मुकाबले से ठीक पहले की है. 11 दिसंबर को हुए इस मैच से पहले टॉम करन प्री-मैच ड्रील के दौरान पिच पर प्रैक्टिस रन-अप ले रहे थे. चौथे अंपायर ने उन्हें ऐसा करने से मना किया और पिच से दूर रहने के लिए कहा. इसी के बाद विवाद शुरू हुआ.

अंपायर न हटते तो हो जाती टक्करक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में बयान जारी कर बताया है, 'अंपायर ने टॉम करन को रोकने के लिए स्टम्प के सामने अपनी पॉजीशन ले ली ताकि करन पिच पर न आ सके. उन्होंने करन को पिच पर न आने का इशारा भी किया. इसके बाद वीडियो फुटेज में सामने आया कि करन ने भी अंपायर को पिच से हटने का इशारा किया. इसके बाद करन ने प्रैक्टिस रन-अप शुरू भी कर दिया. वह सीधे अंपायर की ओर दौड़ पड़े. यहां अंपायर को टक्कर से बचने के लिए अपने दाहिने ओर हटना पड़ा.'

बैन के खिलाफ अपील करेगी सिडनी सिक्सर्सकरन की इस हरकत पर उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के लेवल-3 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया और आर्टिकल 2.17 जो कि अंपायर, मैच रेफरी और मेडिकल पर्सनल के साथ गलत व्यवहार के मामलों की व्याख्या करता है, इसके तहत 4 मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया. इस बैन के ठीक बाद सिडनी सिक्सर्स ने एक बयान जारी कर बताया कि टॉम ने जानबुझकर मैच ऑफिशियल के खिलाफ गलत व्यवहार नहीं किया है. हम इस पर लीगल एडवाइस लेने के बाद इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

यह भी पढ़ें...

IPL 2024: अगर टूर्नामेंट के बीच चोटिल हो गए मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस, क्या फिर भी मिलेगा पूरा पैसा? जानें नियम