भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. लेकिन खिलाड़ियों आपस में ही मस्ती मजाक किया और माहौल को खुशनुमा बनाया. इस दौरान रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते दिखे. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया जहां जडेजा को रोहित शर्मा के साथ 'हेड्स अप चैलेंज' करते देखा गया.


इस गेम में जडेजा को खिलाड़ियों की नकल करते देखा गया. रोहित शर्मा दरअसल एक कार्ड की मदद से खिलाड़ियों का नाम दिखा रहे थे और रवींद्र जडेजा को इन खिलाड़ियों के नाम उनके एक्शन या चाल से बताकर रोहित को इशारा करना था और फिर रोहित को इन खिलाड़ियों के नाम बताने थे.



पहले कार्ड में जहां बुमराह का नाम था तो जडेजा ने उनके एक्शन को दिखाते हुए रोहित को इशारा किया और वो पहचान गए तो वहीं विराट कोहली के दौरान रोहित को थोड़ा समय जरूर लगा लेकिन वो अंत में पहचान गए. इस दौरान विराट भी उस रूम में बैठे थे और जडेजा की मिमिक्री को देख सभी हंसने लगे.

पहला वनडे बारिश के कारण रद्द होने के बाद अब दो वनडे मैच और बचे हैं.