Ravindra Jadeja In Paris: पिछले दिनों भारतीय ऑलराउंडर वर्ल्ड कप में नजर आए थे. फिलहाल, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया का दिग्गज ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, इस वक्त रवीन्द्र जडेजा युरोप में छुट्टियां मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर रवीन्द्र जडेजा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर रवीन्द्र जडेजा की वायरल तस्वीर पेरिस की है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो...

सोशल मीडिया पर रवीन्द्र जडेजा की 2 तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहली फोटो में रवीन्द्र जडेजा सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर दूसरी फोटो में एफील टॉवर के आगे बैठे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

रवीन्द्र जडेजा समेत सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

गौरतलब है कि इस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए रवीन्द्र जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, रवीन्द्र जडेजा समेत बाकी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं, भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया सीरीज अपने नाम कर चुकी है. हालांकि, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है, लेकिन भारतीय टीम सीरीज में 3-1 की बढ़त बना चुकी है. भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मैच में ग्लेन मैक्सवेल के शतक की बदौलत भारत को हराया. लेकिन भारतीय टीम ने फिर चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें-

Rahul Tewatia: विजय हजारे ट्रॉफी में आग उगल रहा है इस खिलाड़ी का बल्ला, जल्द हो सकती है टीम इंडिया में इंट्री

Mohammed Shami: लिमिडेट ओवर टीम का हिस्सा नहीं होंगे मोहम्मद शमी! लेकिन क्या टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे?