चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है. स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि आईपीएल 2021 की शुरुआत में जडेजा के फॉर्म पर संदेह था. क्योंकि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उंगली में चोट के बाद वह 2 महीने से अधिक समय तक टीम से बाहर थे. जडेजा इंग्लैंड के साथ सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे और आईपीएल के नए सीजन के लिए सीएसके में शामिल होने से पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चोट से रिकवर हुए.

Continues below advertisement

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि जडेजा ने नए सीजन के लिए नेट्स पर वास्तव में कड़ी मेहनत की और जल्द वापसी की. एसआरएच पर जीत के बाद फ्लेमिंग ने कहा " बिना शक के जडेजा अपनी पॉवर के पीक के करीब है. वह अभी भी बहुत मेहनत कर रहा है,"  

फॉर्म में वापसी के लिए की कड़ी मेहनत फ्लेमिंग ने  कहा "हमारा संदेह टूर्नामेंट से पहले उनके कम क्रिकेट खेलने को लेकर था इसलिए हमें उसे स्पीन देने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उसने बहुत गेंदों को हिट करके और बहुत कठिन ट्रैनिंग करके ऐसा किया और वह वास्तव में बहुत तेजी से स्पीड में आ गया. 

Continues below advertisement

दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक"हमें लगता है कि वह दुनिया के सबसे बहुमुखी खिलाड़ियों में से एक है. न केवल टी 20 में बल्कि दूसरे फॉर्मेट भी. हम भाग्यशाली हैं कि अभी वह अपने प्राइम में हमारे साथ है और वह मध्य क्रम का कोर बनाता है और अपने स्किल से टीम के भीतर बहुत सारे विकल्प देता है."  

आईपीएल 2021 में जडेजा अच्छी फॉर्म में हैं. इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 6 मैचों में लगभग 190 की स्ट्राइक से 109 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं.  जडेजा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली और हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए.    

यह भी पढ़ेंबेटी जीवा को गले लगाए महेन्द्र सिंह धोनी की फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, देखें खूबसूरत तस्वीरें BCCI ने कड़े किए नियम, IPL में प्लेयर्स को हर दूसरे दिन कराना होगा कोरोना टेस्ट