IND vs ENG: दिग्गजों को पछाड़ रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ निकले सबसे आगे
Ravindra Jadeja International Wickets: भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे कर लिए हैं.

Ravindra Jadeja 600 International Wickets: भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने एक बहुत बड़ा कीर्तिमान रच डाला है. जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट पूरे करने वाले पांचवें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने नागपुर में खेले गए वनडे मैच में कुल 3 विकेट चटकाते हुए यह कीर्तिमान बनाया है. इसके अलावा जडेजा ने भारत-इंग्लैंड वनडे मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस मामले में उन्होंने जेम्स एंडरसन के 40 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
रवींद्र जडेजा से पहले पांच भारतीय गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 या उससे अधिक विकेट लिए थे. इस सूची में पहले स्थान पर अनिल कुंबले हैं, जिनके नाम 953 विकेट हैं. इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव भी शामिल हैं.
- अनिल कुंबले - 953 विकेट
- रविचंद्रन अश्विन - 765 विकेट
- हरभजन सिंह - 703 विकेट
- कपिल देव - 687 विकेट
- रवींद्र जडेजा - 600 विकेट
जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने अपने-अपने करियर में क्रमशः 597 और 551 विकेट चटकाए थे. सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी शामिल हैं. शमी और बुमराह इस समय भारतीय टीम के दो सबसे मेन गेंदबाज हैं. ये दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रमशः 452 और 443 विकेट ले चुके हैं.
रवींद्र जडेजा ने लिए 3 विकेट
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहला विकेट जो रूट का लिया. रूट क्रीज पर डट कर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 19 रन के स्कोर पर जडेजा ने उन्हें LBW आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने जैकब बैथेल का विकेट लेकर भारत की मैच में वापसी करवाई. बैथेल ने 51 रन की सूझबूझ भरी पारी खेली. उन्होंने मैच में आदिल रशीद को क्लीन बोल्ड करते हुए मैच का तीसरा विकेट लिया. जडेजा ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 323, वनडे मैचों में 223 और टी20 क्रिकेट में 54 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL



















