Ravi Ashwin & Shreyas Iyer Partnership: भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 145 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया 74 रनों पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर ने 71 रनों की साझेदारी कर टीम को टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकार्ड 71 रनों की साझेदारी हुई. दरअसल, भारतीय टेस्ट इतिहास की यह 8वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. जबकि इस फेहरिस्त में कपिल देव और एल शिवरामाकृष्णन की जोड़ी तीसरे नंबर पर है.


90 साल बाद दोहराया इतिहास...


दरअसल, कपिल देव और एल शिवरामाकृष्णन के बीच 8वें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच में 70 रनों की साझेदारी हुई थी. भारत और श्रीलंका के बीच यह मैच साल 1985 में कोलंबो क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. वहीं, इस फेहरिस्त में लाल सिंह और अमर सिंह की जोड़ी पहले नंबर पर है. लाल सिंह और अमर सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 8वें विकेट के लिए 74 रन जोड़े थे. भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट मैच साल 1932 में लॉर्ड्स के ऐतहासिक मैदान पर खेला गया था. इसके अलावा यह भारत के लिए टेस्ट इतिहास का पहला मैच था.


भारत ने बांग्लादेश का किया सूपड़ा साफ


भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की बात करें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने बांग्लादेश ने 227 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 314 रन बनाए. बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम इंडिया 74 रनों पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर के बीच 71 रनों की साझेदारी के बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN 2nd Test: केएल राहुल ने तोड़ी महेन्द्र सिंह धोनी की परंपरा! इस खिलाड़ी को दिया ट्रॉफी उठाने का मौका


IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए मंगलवार को होगा टीम इंडिया का एलान, रोहित, बुमराह और जडेजा की वापसी तय