Ravichandran Ashwin And James Anderson: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ के दो मुकाबले पूरे हो चुके हैं. अब तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. सीरीज़ का तीसरा मुकाबला भारतीय स्पिनर आर अश्विन और इंग्लिश पेसर जेम्स एंडरसन के लिए काफी अहम होगा. तीसरे टेस्ट में अश्विन 1 और जेम्स एंडरसन 5 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे. 


दरअसल, रविचंद्रन अश्विन अब तक टेस्ट करियर में 499 विकेट हासिल कर चुके हैं. उन्हें 500 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 1 विकेट की दरकार है, जो वो तीसरे टेस्ट में आसानी से ले सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनर ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. इससे पहले हैदराबाद में खेले गए सीरीज़ के पहले मुकाबले में अन्ना कहे जाने वाले अश्विन ने कुल 6 विकेट झटके थे. उन्होंने दोनों पारियों में 3-3 विकेट अपने नाम किए थे. 


अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ बन सकते हैं. अश्विन से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ये आंकड़ा छू चुके हैं. कुंबले भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. उन्होंने अपने करियर में 619 टेस्ट विकेट लिए.


700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन सकते हैं जेम्स एंडरसन


इंग्लैंड के स्टार पेसर जेम्स एंडरसन अब तक 695 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 41 साल के एंडरसन को 700 विकेट का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 5 विकेट की दरकार है, जो भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में ले सकते हैं. भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में एंडरसन ने 5 विकेट झटके थे. 


एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज़ बन सकते हैं. अब तक 700 टेस्ट विकेट का आंकड़ा सिर्फ स्पिनर्स ने हीर पार किया है. 


 


ये भी पढ़ें...


मयंक अग्रवाल मैदान पर वापसी के लिए तैयार, कप्तानी का जिम्मा भी दोबारा मिला