Former Indian Cricketers Wants Tilak Varma in Asia Cup And ODI World Cup Team: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के साथ तिलक वर्मा ने अपनी शुरुआती 3 पारियों के दम पर काफी तेजी से सभी का दिल जीता है. इसी कारण मौजूदा भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के अलावा पूर्व मुख्य चयनकर्ता और 4 पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्हें एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं. इस समय सभी क्रिकेट फैंस की नजरें आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर घोषित होने वाली भारतीय टीम पर टिकी हुई है.


वनडे वर्ल्ड कप को शुरू में अब 2 महीने से कम का समय बचा है, ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर टीम में कोई बड़ा बदलाव करने के विचार में नहीं होंगे. हालांकि तिलक ने जिस तरह का खेल दिखाया है उसके बाद जरूर उनको लेकर सभी सोचने पर मजबूर हुए हैं. तिलक ने अब तक 3 टी20 मैचों में 39, 51 और 49 रनों की पारी खेली है.


रविचंद्रन अश्विन ने तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह आसान फैसला नहीं होगा. यदि वर्ल्ड कप के लिए हमारे अधिक बैकअप नहीं मौजूद हैं तो हम तिलक को एक विकल्प के तौर पर मान सकते हैं? क्योंकि संजू सैमसन ने वनडे में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. तिलक के साथ जो एक अच्छी बात है कि वह एक बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया के पास नंबर-1 से 7 तक सिर्फ एक बाएं हाथ के खिलाड़ी के तौर पर रवींद्र जडेजा ही मौजूद हैं.


अश्विन ने अपने इस बयान में आगे कहा कि आप बाकी टॉप टीमों के पास मौजूद स्पिन गेंदबाजी आक्रमण देखें तो उसमें ऑस्ट्रेलिया के पास एश्टन एगर, इंग्लैंड के पास मोईन अली और आदिल रशीद हैं. इससे साफ पता चलता है कि इनके पास बाएं हाथ के बल्लेबाजी के खिलाफ बेहतर उंगली के स्पिन गेंदबाज मौजूद नहीं है. इसी कारण तिलक का आना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.


आप तिलक के लिस्ट-ए रिकॉर्ड को देखिए


टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी अश्विन के सुर में सुर मिलाते हुए तिलक को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने को लेकर कहा कि आप तिलक के लिस्ट-ए रिकॉर्ड को देखिए उससने 25 मैचों में 55 के अधिक के औसत से रन बनाए हैं. तिलक के नाम 5 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं. इससे साफ पता चलता है उसने 50 से 100 में अपने स्कोर को कम से कम 50 प्रतिशत बदला है. मुझे लगता है कि यदि श्रेयस अय्यर टीम में जगह नहीं बना पाते तो तिलक एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.


यदि आप किसी को आजमाना ही चाहते हैं तो तिलक वर्मा क्यों नहीं


टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में तिलक को लेकर कहा कि आमतौर पर आप ऐसे खिलाड़ी को शामिल करना चाहते हैं जिसने 15 से 20 मैच खेल रखे हों. हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल एशिया कप तक तैयार हो जाएं, लेकिन अब तक उनकी उपलब्धता को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, हमें नहीं पता कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. ऐसे में यदि आप किसी को आजमाना चाहते हैं तो वह तिलक वर्मा क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कौन खेलेगा या नहीं, लेकिन मैं तिलक पर अपना दांव लगाना पसंद करूंगा.


आकाश चोपड़ा, प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह ने तिलक को शामिल करने पर दिया यह बयान


भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा ने जहां ट्वीट कर तिलक को वनडे टीम में नंबर-4 पर खिलाने की सिफारिश की. वहीं आकाश चोपड़ा ने जियो सिनेमा पर कहा कि हम आमतौर उन लोगों को भूल जाते हैं जो यहां पर नहीं होते. हम इस समय नंबर-4 की पोजीशन को लेकर परेशान हैं. हमने वनडे सीरीज के दौरान यह समस्या देखी थी, जब 3 अलग-अलग बल्लेबाजों को आजमाया गया. अक्षर को भी इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. हम अभी भी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को लेकर चर्चा कर रहे हैं. जब वह वापस आयेंगे तो तिलक को इंतजार करना होगा. लेकिन यदि वह नहीं आते हैं तो क्यों नहीं हम तिलक को मौका दें.


आकाश चोपड़ा के बयान पर आरपी सिंह ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि तिलक ने अब तक सभी बॉक्स को टिक किया है और बेखौफ अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए प्रभावित भी. वह अब तक एक बार भी बल्लेबाजी के समय दबाव में नहीं लगा. मुझे लगता है कि वह बेहतर तैयारी के साथ आया है और इसका श्रेय घरेलू क्रिकेट और आईपीएल को दिया जाना चाहिए.


 


यह भी पढ़ें...


ODI वर्ल्ड कप 2023 में किसे मिलना चाहिए नंबर चार पर मौका? शिखर धवन ने बताई अपनी पसंद