Ravi Shastri Predicts India Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया 6 जून से लगातार इंग्लैंड में अभ्यास करके अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने का प्रयास कर रही है. अब पहला टेस्ट शुरू होने से पहले भारत के दिग्गज खिलाड़ी रवि शास्त्री का बयान सामने आया है. उन्होंने पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन प्रिडिक्शन की है. उन्होंने अपनी टीम में नितीश कुमार रेड्डी और कुलदीप यादव को स्थान नहीं दिया है.
ICC के एक शो पर चर्चा करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए. उन्होंने केएल राहुल की तारीफ की और उस तथ्य का भी जिक्र किया कि राहुल ने 2021 के इंग्लैंड टूर पर लॉर्ड्स मैदान पर शतक लगाया था. तीसरे स्थान के लिए रवि शास्त्री ने साई सुदर्शन को मौका देने की बात कही, जिन्होंने अभी तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.
शुभमन गिल को चौथा स्थान
विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के कारण टेस्ट टीम में चौथा बल्लेबाजी क्रम खाली हो गया है. रवि शास्त्री ने कप्तान गिल को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी. गिल ने अभी तक टेस्ट में सिर्फ ओपनिंग और नंबर-3 पर हाथ आजमाए हैं, जहां उनके आंकड़े बहुत खास नहीं रहे हैं. शास्त्री के मुताबिक मिडिल ऑर्डर में पांचवें स्थान पर करुण नायर को मौका मिलना चाहिए, जिन्हें काउंटी क्रिकेट में भी अच्छा खासा अनुभव है. वहीं ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग के साथ-साथ छठे क्रम पर बैटिंग करनी चाहिए.
गेंदबाजी अटैक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रवींद्र जडेजा को 7वां क्रम दिया, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर 503 रन बना चुके हैं लेकिन 9 मैचों में गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 11 विकेट ले पाए हैं. उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी को बाहर रखते हुए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होने का भार शार्दुल ठाकुर को देने की बात कही. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर नितीश 12-14 ओवर गेंदबाजी कर पाते हैं, तो बल्लेबाजी के कारण उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्थान मिल सकता है.
रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 2 मेन तेज गेंदबाजों के तौर पर टीम में रखा है. वहीं तीसरे मुख्य तेज गेंदबाज के लिए उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह में से किसी एक को चुनने की बात कही.
रवि शास्त्री अनुसार टीम इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह।
'लंदनवासी' विराट कोहली ने भारतीय खिलाड़ियों को दी दावत, भारत-इंग्लैंड सीरीज से पहले क्यों किया ऐसा