Rohit Sharma Captaincy: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. पहली पारी के आधार पर वह बड़ी बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है. डीन एल्गर के शतक की बदौलत यहां प्रोटियाज टीम का पलड़ा भारी हुआ है. अब जब इस टेस्ट में टीम इंडिया पिछड़ रही है तो रोहित शर्मा की कप्तानी भी एक बार फिर टारगेट पर आ गई है.


टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के एक फैसले की आलोचना की है. उन्होंने मैच के दूसरे सेशन की शुरुआत में अपने अच्छे गेंदबाज न लगाने को लेकर रोहित की खिंचाई की है. दरअसल, लंच के बाद रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को लगाया था. जबकि यह दोनों गेंदबाज पहले सेशन में कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऐसे में शास्त्री का कहना था कि इन दोनों की जगह रोहित को बुमराह और सिराज को ही गेंद सौंपनी चाहिए थी.


शास्त्री ने यह बात इसलिए कही क्योंकि दूसरे सेशन में डीन एल्गर ने इन दोनों गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. शास्त्री का तर्क यह भी था कि जब भी नया सत्र शुरू होता है तो अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को आगे लाया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी सत्र की शुरुआत में बल्लेबाज सेट नहीं होता है और ऐसे में विकेट मिलने की उम्मीद रहती है.


क्या बोले रवि शास्त्री?
शास्त्री ने कहा, 'किसी भी सूरत में यह दोनों (शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा) सत्र को शुरू करने के मामले में सबसे आखिरी विकल्प होने चाहिए थे. जब मैं कोच था तो इस बारे में हमने कई बार बातचीत की थी. और हम हर सत्र की शुरुआत में अपने दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ ही उतरते थे.'


सेंचुरियन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 245 पर सिमटी. जवाब में पहले सत्र में ही दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की. दूसरे सत्र की शुरुआत में रोहित शर्मा ने शार्दुल और प्रसिद्ध को लगाया और इन्होंने शुरुआती 8 ओवर में ही 42 रन लुटा दिए. यही कारण रहा कि रवि शास्त्री ने रोहित के इस फैसले की आलोचना की.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA Test: विराट ने पूरी की दक्षिण अफ्रीका के इस नन्हे फैन की ख्वाहिश, ऑटोग्राफ देकर तस्वीर भी खिंचाई; देखें वीडियोIND vs SA Test: विराट ने पूरी की दक्षिण अफ्रीका के इस नन्हे फैन की ख्वाहिश, ऑटोग्राफ देकर तस्वीर भी खिंचाई; देखें वीडियो