Ravi Shastri On Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने पर बड़ा बयान दिया है. शास्त्री का कहना है कि कोहली को दो साल और टेस्ट कप्तान रहना चाहिए था. बता दें कि विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ गंवाने के बाद अचानक कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था. 


रवि शास्त्री एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि बहुत लोग इस बात को नहीं मानेंगे कि अभी कोहली 50 से 60 टेस्ट और जीत सकते थे. हालांकि, हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए. 


पूर्व हेड कोच ने कहा, "विराट कोहली ने 5 से 6 साल टेस्ट टीम की कप्तानी की. इस दौरान ज्यादातर वक्त टीम इंडिया दुनिया की नंबर वन टीम रही. किसी भी भारतीय कप्तान का रिकॉर्ड ऐसा नहीं रहा."


रवि शास्त्री ने आगे कहा, "विराट कोहली अभी दो साल तक और टेस्ट टीम के कप्तान बने रह सकते थे, क्योंकि अब भारत को घर पर ही टेस्ट क्रिकेट खेलना है."


IND vs SA 3rd ODI: 6 साल बाद टीम इंडिया में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, 2016 में खेला था पहला और आखिरी वनडे


बता दें कि विराट कोहली ने 68 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की, जिसमें से 40 मैचों में जीत मिली. 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे. वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तान हैं. इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी, सौरव गांगुली, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पछाड़ा है.


विराट कोहली ने सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है. विराट ने 68 मुकाबलों में कप्तानी की, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 60 मुकाबलों में कप्तानी की थी.


Syed Modi International Tournament 2022: पीवी सिंधु ने जीता खिताब, फाइनल में मालविका बंसोद को हराया