Ravi Shastri on Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) बीते एशिया कप 2022 से पहले अपनी फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे थे. विराट की फॉर्म धीरे-धीरे भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बनती जा रही थी. लेकिन 2022 एशिया कप से उनके बल्ले से एक बार फिर रन निकलने शुरू हुए. वहीं अब 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेल टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली की धमाकेदार पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट पर बड़ा बयान दिया है. जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा.


लक्ष्य का पीछा करने के दौरान विराट कोहली ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर मैच को भारतीय टीम की तरफ मोड़ा. कोहली ने हारिस रऊफ पर तब दो छक्के लगाए, जब भारत को 8 गेंदों में 28 रन बनाने थे. 


दो छक्के थे सबसे अच्छे शॉट्स


टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, “भारत-पाकिस्तान मैच खेलने और देखने के इतने सालों में हारिस रऊफ के उपर लगाए गए वो दो छक्के किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा खेले गए सबसे अच्छे शॉट्स थे. इन दो शॉट्स की तुलना सिर्फ सचिन द्वारा साल 2003 के वर्ल्ड कप में सेंचुरियन में शोएब अख्तर पर लगाए गए दो शॉट्स से कर सकते हैं.


उन्होंने आगे कहा, “वो दोनों अपने दौर के महान क्रिकेटर्स थे. तेंदुलकर की उस पारी में वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुछ शानदार शॉट्स खेले गए थे और कोहली की ये पारी. मैंने यही दो पारियां देखी हैं, जहां क्वालिटि फास्ट बॉलिंग को अलग किया गया.”


इसका कर रहा था इंतज़ार


उन्होंने आगे कहा, “शायद, मैं कोहली द्वारा खेली गए महानत्म पारी को देख रहा था. लेकिन मुझे इस बात का अहसास नहीं था. मैं हैरान नहीं था. मैं ये होने का इंतज़ार कर रहा था. मुझे पता था कि यह ऑस्ट्रेलिया में होगा. ज़रा उसके यहां के रिकॉर्ड्स चेक करो. ये पिचें उसे सूट करती हैं और वो इन मैदानों पर फैंस के सामने खेलना पसंद करता है. पाकिस्तान के खिलाफ उसका रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा और यह एक बड़ी परिस्थिति थी. वक़्त आता है, स्टेज आती है, इंसान आता है.”


रवि शास्त्री ने आगे कहा, “जब ये सब होता जा रहा था तो मैं इमोशनल हो गया था. मैंने देखा है कि वो पिछले कुछ सालों में किस परिस्थिति से गुज़रा है. आखीर में कुछ कहूं? सच कहूं तो हम एक छोटी यादों वाले देश हैं. दुनिया के टोपी मास्टर्स हैं. हम दो मिनट में बदल जाते हैं. कोहली जानता है कि मैं क्या फील कर रहा हूं और मैं जानता कि कोहली क्या फील कर रहा है.”


चुप करा दिया न सबको?


शास्त्री ने बात खत्म करते हुए कहा, “क्रिकेट जगत के लिए वो इस पारी से पहले भी सुपरस्टार था. अब उसे यह फैसला करने दो उसे इसका क्या करना है. मैं उसके लिए शब्दों में बयां नहीं करूंगा. विराट के लिए आगे क्या है? इस बारे में मुझे नहीं पता. उसे अपनी ज़िंदगी जीने दो. मीडिया और आलोचकों ने इस अनकट हीरे पर काफी दबाव बनाया है और उसने दिखा दिया कि वह कौन है. चुप करा दिया न सबको.”


ये भी पढ़ें....


नॉन स्ट्राइकर रन आउट पर हार्दिक पांड्या ने दिया बड़ा बयान, बोले- ऐसी खेल की भावना का मैं....


IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ धीमी शुरुआत पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या था कारण