Rashid Latif on Team India Captains: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ (Rashid Latif) भारतीय टीम (Team India) में लगातार कप्तान बदले जाने को गलत मानते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करके भारतीय टीम वही गलती दोहरा रही है जो 90 के दशक में पाकिस्तान (Pakistan) ने की थी. लतीफ ने यह भी कहा है कि टीम मैनजमेंट का फोकस सिर्फ कप्तान बदलने पर है, जबकि उन्हें अपनी टीम में बहुत सारी कमियां दूर करने की जरूरत है.


अपने यू-ट्यूब चैनल पर राशिद लतीफ कहते हैं, 'हाल ही में भारतीय टीम ने 7 बैकअप कप्तान बना लिए हैं. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार देख रहा हूं. इस एक साल में विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी कर चुके हैं. वे ठीक वही गलती दोहरा रहे हैं जो 1990 के दौर में पाकिस्तान ने की थी.'


बता दें कि पाकिस्तान की टीम में 1990 से लेकर 2000 तक यानी 10 सालों में वसीम अकरम, सलीम मलिक, रमीज राजा, सईद अनवर, आमिर सोहेल, राशिद लतीफ और मोइन खान के रूप में 7 कप्तान बदले थे. हालांकि इतने कप्तान बदलने के बावजूद पाक टीम को कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई थी. इसके उलट टीम में मतभेद की खबरें ज्यादा आती थीं.


'सिर्फ कप्तान बदलने पर है फोकस'
राशिद लतीफ कहते हैं, 'अब तक भारतीय टीम एक परफेक्ट ओपनर नहीं खोज पाई है. न ही उनका मध्यक्रम स्थिर है. उन्हें बस हर सरीज में नया कप्तान चाहिए होता है. कोई एक कप्तान भी उनके लिए निरंतरता के साथ नहीं खेल रहा है. केएल राहुल फिट नहीं हैं, रोहित भी कुछ दिन पहले अनफिट थे. विराट मानसिक तौर पर अनफिट हैं. भारतीय टीम प्रबंधन को उन्हें इस बारे में सोचने की ज्यादा जरूरत है. वे बहुत ज्यादा कप्तान बदल रहे हैं. उन्हें सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली जैसे कप्तान की जरूरत है.'


यह भी पढ़ें..


CWG 2022: देश को पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी


PV Sindhu: पेरिस ओलंपिक है पीवी सिंधु का अल्टीमेट गोल, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने को लेकर कही ये बात