Rashid latif on Kuldeep Yadav: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ (Rashid Latif) का मानना है कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जरूर होना चाहिए था. उन्होंने कहा है कि कुलदीप को अपने 15 खिलाड़ियों में शामिल नहीं कर भारतीय टीम ने बहुत बड़ी गलती की थी. लतीफ ने यह बात चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए कही है.


कुलदीप यादव ने चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी में 40 रन देकर 5 विकेट झटके. उनके इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद लतीफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'भारत ने टी20 वर्ल्ड में उन्हें (कुलदीप यादव) नहीं खिलाकर बहुत बड़ी गलती की. हर कोई उनकी गेंदों को नहीं समझ पाता. भारतीय टीम को कम से कम दो फार्मेट में तो कुलदीप यादव की बहुत जरूरत है.'


लतीफ ने कहा, 'राशिद खान तेज गेंदबाजी करता है. कुलदीप स्लो करता है. शादाब, जंपा और सोढ़ी हर किसी की पेस अलग-अलग है. अगर आपके पास अच्छी गुगली, लेग ब्रेक है, फ्लिपर है तो आप बल्लेबाज को चकमा दे सकते हैं. वैसे बांग्लादेश के बल्लेबाज स्पिनर्स को समझ लेते हैं लेकिन आज कुलदीप यादव ने उन्हें कुछ समझने का मौका ही नहीं दिया. वर्ल्ड क्रिकेट में कुलदीप एक बहुत बड़ा टेलेंट है.'


इस साल IPL में भी दमदार रहे थे कुलदीप
कुलदीप यादव ने इस साल IPL में भी लाजवाब गेंदबाजी की थी. हालांकि उन्हें टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई थी. ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने के कारण कुलदीप यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया था. वैसे, भारतीय स्क्वाड में शामिल युजवेंद्र चहल को भी ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.


यह भी पढ़ें...


FIFA WC 2022 Prize Money: जानिए ट्रॉफी के अलावा फाइनलिस्ट और रनरअप को मिलेगी कितनी प्राइज़ मनी, पिछली बार से बढ़ी रकम