Jaydev Unadkat Bengal vs Saurashtra: रणजी ट्रॉफी 2022-2023 का फाइनल मैच 16 फरवरी यानी आज से शुरू हुआ है. इस बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में बंगाल और सौराष्ट्र की टीम आमने-सामने है. इस मैच के पहले दिन ही सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. दरअसल जयदेव रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए 300 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


दरअसल, जयदेव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलने के लिए भेजा गया है. उनकी टीम सौराष्ट्र इस बार फाइनल तक पहुंची हैं, जहां उनका सामना बंगाल से कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में हो रहा है.


जयदेव ने फाइनल के पहले ओवर में ही लिया विकेट


इस मैच में जयदेव सौराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. अपने इस फैसले को जयदेव ने खुद अपने पहले ओवर में ही विकेट लेकर सही साबित कर दिया और फिर महज 2 रन के स्कोर पर ही बंगाल के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उसके बाद बंगाल की पूरी टीम सिर्फ 174 रनों पर ऑलआउट हो गई. 


इस पारी में जयदेव ने 13.1 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और इसी के साथ वह सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए. बाए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू 2010 में किया था और अपने 77वें मैच में बंगाल के मुकेश कुमार को आउट करने के बाद उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल किया है. 


एक सीजन में लिए सबसे ज्यादा विकेट


जयदेव ने इस सीजन में सौराष्ट्र के लिए 7 पारियों में कुल 20 विकेट लिए हैं. आपको बता दें कि किसी एक रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी जयदेव के ही नाम है. उन्होंने 2019-20 के सीजन में 67 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा इस साल, सीजन की शुरुआत में दिल्ली के खिलाफ जयदेव ने पहले ओवर में ही हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. रणजी ट्रॉफी के उस मैच में जयदेव ने 39 रन देकर 8 विकेट चटकाए थे, जो फर्स्ट क्लास बॉलिंग का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया में लौटा यह धुआंधार बल्लेबाज, दिल्ली टेस्ट में सीधे प्लेइंग 11 में होगी एंट्री; BCCI ने किया एलान