Ranji Trophy 2022-23: सौराष्ट्र की टीम ने एक बार फिर रणजी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. पहली बार 2019-20 में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र की टीम ने इस बार भी फाइनल में बंगाल को मात देते हुए घरेलू क्रिकेट का यह सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया. रणजी ट्रॉफी 2022-23 के फाइनल में सौराष्ट्र ने बंगाल को 9 विकेट से शिकस्त दी.


सौराष्ट्र के जयदेव उनादकट 'प्लेयर ऑफ दी मैच' चुने गए. उन्होंने इस टेस्ट में 129 रन देकर कुल 9 विकेट झटके. 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' अवॉर्ड भी सौराष्ट्र के खिलाड़ी को ही गया. अर्पित वसावड़ा इस टूर्नामेंट में 907 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुने गए.






ऐसा रहा रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यहां उनके गेंदबाजों ने बंगाल की पहली पारी महज 174 रन पर समेट दी. शाहबाज़ अहमद (69) और अभिषेक पोरल (50) के अलावा बंगाल का कोई भी बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक सका. इसके बाद सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.


सौराष्ट्र को पहली पारी में मिली विशाल लीड
सौराष्ट्र की पहली पारी में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. हार्विक देसाई (50), शेल्डन जैक्सन (59), अर्पित वसावड़ा (81) और चिराग जैनी (60) की पारियों ने सौराष्ट्र को पहली पारी के आधार पर 230 रन की बढ़त दिलाई. इस विशाल बढ़त के आगे बंगाल की दूसरी पारी बेहद ज्यादा दबाव में नजर आई और महज 241 रन ही बना सकी.


बंगाल की दूसरी पारी में कप्तान मनोज तिवारी (68) और अनुस्तुप मजूमदार (61) ही संघर्ष कर सके. इस तरह सौराष्ट्र को जीत के लिए महज 12 रन का टारगेट मिला था, जो उसने महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.


यह भी पढ़ें...


Photos: टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर्स, देखें ऑलटाइम टॉप-10 रैंकिंग में कौन-कौन हैं शामिल, लिस्ट में कोई भारतीय नहीं