वड़ोदरा: दिल्ली की टीम मिलिंद कुमार (55 रन) की अर्द्धशतकीय पारी के बावजूद रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मुकाबले के अंतिम दिन हार को नहीं टाल सकी. सौराष्ट्र ने दिल्ली को चार रन से हरा दिया. दोनों ही टीमें ग्रुप बी नॉकआउट राउंड से बाहर हो गयी जिसमें कर्नाटक, झारखंड और ओड़िशा की टीम अगले दौर में पहुंच गयी हैं.
ग्रुप बी में कर्नाटक की टीम आठ मैचों में 37 अंक से शीर्ष पर है जबकि झारखंड के 32 अंक और ओड़िशा के 22 अंक हैं. झारखंड और ओड़िशा को अभी एक दूसरे से अंतिम लीग मुकाबला खेलना है. दिल्ली और महाराष्ट्र के आठ मैचों में 21-21 अंक हैं.
दिल्ली को कल जीत के लिए 276 रन का लक्ष्य मिला था, उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 109 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत 19 रन और मिलिंद कुमार आठ रन पर खेल रहे थे. पंत 29 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे जबकि मिलिंद ने अर्द्धशतक पूरा किया. मिलिंद ने 165 गेंद में 10 चौके की मदद से 55 रन की पारी खेली.
मिलिंद के अलावा मनन शर्मा ने 46 रन का योगदान दिया जबकि प्रदीप सांगवान 24 रन बनाकर नाबाद रहे. सौराष्ट्र के लिये शौर्य सननडिया ने 93 रन देकर पांच विकेट और कुशांग पटेल ने 83 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये.