Ranji trophy 2025 winner prize money: अक्षय वाडकर की कप्तानी वाली विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. केरला के खिलाफ खेला गया फाइनल मैच ड्रा होने के बाद पहली पारी में बढ़त के आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया. प्लेयर ऑफ द मैच बल्लेबाज दानिश मालेवार को चुना गया. उन्होंने पहली पारी में 153 और दूसरी पारी में 73 रन बनाए. करुण नायर ने भी पहली पारी में 86 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा. ये विदर्भ का तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब है.

रणजी ट्रॉफी 2025 फाइनल में केरल ने टॉस जीतकर विदर्भ को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था. दानिश मालेवार (153) और करुण नायर (86) की शानदार पारी के दम पर विदर्भ ने 379 रन बनाए. केरल ने पहली पारी में 342 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर विदर्भ ने 37 रनों की बढ़त हासिल की थी. 

रणजी ट्रॉफी में नियमों के तहत अगर खिताबी मुकाबला ड्रा पर खत्म होता है तो पहली पारी में जिस टीम के सबसे अधिक रन होते हैं, उसे विजेता घोषित किया जाता है. इस तरह विदर्भ ने अपना तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता. 

रणजी ट्रॉफी 2025 विनर प्राइज मनी

चैंपियन बनी विदर्भ टीम पर पैसों की बारिश हुई. बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम को इनामी राशि के रूप में 5 करोड़ रूपये दिए जाते हैं. रनर-अप टीम (केरल) को बीसीसीआई ने 3 करोड़ रूपये इनामी राशि के तौर पर दिया. 

बीसीसीआई के पूर्व सचिव और वर्तमान में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने पिछले साल घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट में प्राइज मनी को बढ़ाया था. रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर हुई दोनों टीमों को 1-1 करोड़ रूपये इनामी राशि के तौर पर मिले.

हर्ष दुबे बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

विदर्भ टीम में शामिल गेंदबाज हर्ष दुबे ने फाइनल मैच की पहली पारी में भी 3 विकेट चटकाए. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में कुल 69 विकेट चटकाए. रणजी ट्रॉफी 2025 का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया. विदर्भ के बल्लेबाज यश राठौड़ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 10 मैचों में 960 रन बनाए.

करुण नायर की बात करें तो उन्होंने भी काफी प्रभावित किया. नायर ने 9 मैचों की 16 पारियों में 863 रन बनाए .