Mumbai vs Tamil Nadu: रणजी ट्रॉफी 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. शनिवार से शुरू हुए इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 145 रन बनाए. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी के एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई के लिए तुषार देशपांडे ने 3 विकेट झटके. तुषार इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. वे हाल ही में शतक जड़कर चर्चा में आए थे.


तमिलनाडु ने दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. मुंबई के लिए तुषार ने प्रभावी गेंदबाजी की. उन्होंने कप्तान साई किशोर को चलता किया. साई किशोर 11 गेंदों में महज 1 रन बनाकर आउट हुए. तुषार ने प्रदोष पॉल को भी आउट किया. वे 21 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इंद्रजीत भी 11 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने. इस तरह तमिलनाडु की टीम ऑल आउट हो गई.


मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए तुषार ने 12 ओवरों में महज 24 रन दिए और 3 विकेट भी लिए. तुषार ने 7 मेडन ओवर निकाले. तनुश कोटियन और मुशीर खान ने दो-दो विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर को भी 2 विकेट मिले. शार्दुल ने 14 ओवरों में 48 रन दिए और 4 मेडन ओवर निकाले. 


तुषार हाल ही में शतक जड़कर चर्चा में आए थे. उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ कमाल की बैटिंग करते हुए 123 रन बनाए थे. तुषार ने इस मुकाबले में बॉलिंग से भी कमाल दिखाया था. उन्होंने एक पारी में 52 रन देकर 2 विकेट लिए थे. अगर तुषार का ओवर ऑल बॉलिंग रिकॉर्ड देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों की 55 पारियों में 92 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक पारी में 70 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. वे लिस्ट ए के 40 मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2024: 'इंदौर एक्सप्रेस' के आगे विदर्भ ने टेके घुटने, आवेश खान की स्टम्प तोड़ गेंदबाजी