Ramiz Raja On Champions Trophy 2025: पाकिस्तान तकरीबन 30 साल किसी आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 1996 की मेजबानी की थी. उस वर्ल्ड कप का मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत और श्रीलंका था. बहरहाल, अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी रमीज राजा ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रमीज राजा ने कहा कि दुनिया को यह समझाने में 29 सालों का वक्त लग गया कि पाकिस्तान सुरक्षित और बड़े इवेंट्स के लिए तैयार है. इसके लिए प्रशासनिक लिहाज से काफी शिद्दत और मेहनत से काम करना पड़ा. लेकिन अच्छी है कि दुनिया ने हमारे पक्ष को समझा.
'चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा...'
रमीज रजा ने बताया कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को तकरीबन 4 साल पहले 2021 में मिली थी, तब वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन थे. रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट के मद्देनजर हालात को सामान्य बनाने में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. यह हमारे मुल्क के लिए गौरव की बात है. इसके अलावा हम दुनिया तक हम अपने संदेश को पहुंचाने में कामयाब रहे. साथ ही रमीज राजा ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी युवाओं की भागीदारी के अलावा मुल्क की संस्कृति को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर पाकिस्तान की धारणा को बदलने का अच्छा अवसर है.
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम सुरक्षा संबंधी कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया. जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. इसके अलावा दुबई में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. वहीं, इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा. जबकि खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. जिसकी मेजबानी लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम करेगा.
ये भी पढ़ें-
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड टीम को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ यह घातक गेंदबाज