IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 23 फरवरी से खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बदली हुई नज़र आएगी. दो टेस्ट में फ्लॉप होने के बाद रजत पाटिदार की टीम से छुट्टी तय मानी जा रही है. रजत पाटिदार के स्थान पर केएल राहुल की टीम में वापसी होगी. चोटिल होने की वजह से केएल राहुल सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे. फिलहाल टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है. तीसरे टेस्ट में इंडिया की नज़र सीरीज पर कब्जा करने की होगी.


घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद इंग्लैंड सीरीज के लिए रजत पाटिदार को टीम में शामिल किया गया. हालांकि पहले टेस्ट में रजत पाटिदार को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन केएल राहुल के बाहर होने के बाद रजत पाटिदार दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का हिस्सा बने. दूसरे मैच की पहली पारी में जरूर रजत पाटिदार ने 32 रन की पारी खेली. इसके बाद रजत का बल्ला बुरी तरह नाकाम साबित हुआ और वह 4 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इसी वजह से रजत पाटिदार की टीम इंडिया में जगह सवालों के घेरे में आ गई है.


शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल


वहीं केएल राहुल ने लिमिटिड ओवर्स के बाद टेस्ट में भी मिडिल ऑर्डर में जगह पक्की कर ली है. केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहली बार मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला. राहुल ने पहले मैच में ही शतक जड़ दिया. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी केएल राहुल ने पहले टेस्ट में 86 रन की बेहतरीन पारी खेली. लेकिन चोटिल होने की वजह से वो दूसरे और तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए. अब केएल राहुल फिट होकर प्लेइंग 11 में वापसी करने के लिए तैयार हैं.


भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इंग्लैंड ने सीरीज का शुरुआती मैच जीत लिया था. इंडिया ने अगले दो मैच जीतकर जोरदार वापसी की है.