IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स को इसलिए हैं आर्चर के अभी भी खेलने की उम्मीद
ABP News Bureau | 07 Feb 2020 01:48 PM (IST)
आर्चर पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 15 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. आर्चर को आईपीएल के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ही वर्ल्ड कप टीम में चुना गया था.
IPL 2020: इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले आर्चर चोट की वजह से इस साल आईपीएल में भी खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. हालांकि आईपीएल फ्रेंचाइजी-राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद है कि चोटिल हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) तक ठीक हो जाएंगे. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर लिखा, "हम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ काम कर रहे हैं ताकि जोफ्रा जल्दी स्वस्थय हों और हम उन्हें इस सीजन रॉयल्स की जर्सी में देखें." वहीं आर्चर ने भी ट्वीट किया, "मैं जल्दी वापसी करूंगा." आर्चर को दाईं कोहनी में चोट है जो उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में लगी थी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा कि आर्चर ने बुधवार को अपनी कोहनी का स्कैन कराया, जिसमें पता चला कि उन्हें लो ग्रेड का फ्रैक्चर है. बयान के मुताबिक, "वह अब ईसीबी की मेडिकल टीम के साथ चोट पर काम करेंगे जून से शुरू होने वाले ग्रीष्मकाल की तैयारी करेंगे." इंग्लैंड को श्रीलंका दौर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. सीरीज का पहला टेस्ट 19 मार्च से शुरू हो रहा है. इसके बाद 28 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है. आईपीएल में आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं.