Rahmanullah Gurbaz Century Celebration: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 311 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के लिए ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार शतकीय पारी खेली. रहमनुल्लाह गुरबाज ने 110 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज ने शतक बनाने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया, वह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है रहमानुल्लाह गुरबाज का सेलीब्रेशन...

दरअसल, जब रहमानुल्लाह गुरबाज 99 रनों के स्कोर पर थे तो काफी दबाव में नजर आए. लेकिन साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम के खिलाफ गुरबाज ने 34वें ओवर की चौथी गेंद पर स्वीप शॉट लगाकर चौके साथ अपना शतक पूरा किया. इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और जोर से चिल्लाए. साथ ही उन्होंने अपना बल्ला नीचे गिरा दिया और घुटने पर बैठ कर शारजाह के मैदान को चूम लिया. अब सोशल मीडिया पर रहमानुल्लाह गुरबाज का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Continues below advertisement

अफगानिस्तान के पास सीरीज जीतने का मौका...

बताते चलें कि अफगानिस्तान ने सीरीज के पहले वनडे में साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया. साउथ अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह राशिद खान की अगुवाई वाली अफगान टीम सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. आज अफगानिस्तान टीम साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे 22 सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

IND vs BAN: बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह साबित हो रहा है चेपॉक का विकेट! दूसरे दिन बन गया खास रिकॉर्ड

IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस और लाचार शाकिब अल हसन को अजीब टोटके का सहारा!