ICC Cricket World Cup 2023: न्यूज़ीलैंड को इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनके एक 23 वर्षीय युवा खिलाड़ी का काफी अहम योगदान रहा है, क्योंकि उस खिलाड़ी ने अपने पहले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ही न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी का नाम रचिन रविंद्र है, जिन्हें भारत में खूब प्यार मिल रहा है. दरअसल, रचिन का परिवार भारत का ही मूल निवासी है, जो न्यूज़ीलैंड में जाकर बस गया है. यह एक कारण है कि रचिन को भारत में खूब प्यार और समर्थन मिल रहा है, लेकिन इससे भी बड़ा कारण उनका नाम है. 


उनके नाम के बारे में एक कहानी काफी लोकप्रिय हो चुकी है कि रचिन के माता-पिता ने उनका नाम भारत के दो महान पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम से लेकर रचिन रखा था. यह कहानी वर्ल्ड कप शुरू होने के कुछ ही दिन के बाद भारत के बच्चे-बच्चे को पता चल गई. बस, फिर क्या था, भारत के सभी फैन्स ने रचिन...रचिन... नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. हालांकि, अब रचिन के पिता ने उनके नाम का असली सीक्रेट बताया है.


रचिन के पिता ने बताया उनके नाम का सही सीक्रेट


रचिन के पिता रवि कृष्णामूर्ति ने द प्रिंट से बातचीत करते हुए बताया कि, उन्होंने जानबूझकर राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम से अपने बेटे का नाम नहीं रखा था. उन्होंने बताया कि, "जब रचिन का जन्म हुआ तो उनकी पत्नी ने रचिन नाम की सलाह दी, और हमने इस नाम पर ज्यादा चर्चा नहीं की थी. यह नाम सुनने में अच्छा लग रहा था. इसकी स्पेलिंग आसान थी ,और यह छोटा भी था, तो हमने यही नाम रखना ठीक समझा. कुछ सालों के बाद हमने इस बात का एहसास हुआ कि यह नाम राहुल और सचिन के नाम का मिश्रण है. तो, उनका नाम जानबूझकर रचिन नहीं रखा गया था कि हमें अपने बच्चे को क्रिकेटर ही बनाना है या ऐसा कुछ."


रचिन ने इस वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद दोनों से परफॉर्म किया है. खासतौर पर उनका बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने अभी तक खेले गए कुल 9 मैचों में 70.62 की औसत से 565 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. वह न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, और भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में भी रचिन से उनकी टीम को काफी उम्मीदें होंगी. 


यह भी पढ़ें: सेमीफाइनल मैच को लेकर चिंतिंत टीम इंडिया, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2 सबसे पनौती अंपायर्स करेंगे अंपायरिंग