Punjab Kings Records: IPL में बीती रात (3 मई) पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बनाए लेकिन मुंबई ने 7 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. यहां पंजाब किंग्स ने मैच तो गंवा दिया लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लिया. वह IPL इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई, जिसने लगातार चार मैचों में 200+ रन का स्कोर खड़ा किया. इससे पहले IPL में कोई भी टीम बल्लेबाजी में ऐसा नियमित परफॉर्मेंस नहीं दे पाई थी.


मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में 214 रन बनाने से पहले पंजाब किंग्स ने 30 अप्रैल को हुए अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 201 रन का लक्ष्य हासिल किया था. इससे पहले 28 अप्रैल को पंजाब की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 201 रन जड़े थे, हालांकि उस मैच में पंजाब को 56 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, 22 अप्रैल को भी पंजाब ने मुंबई के खिलाफ 214 रन जड़ डाले थे. तब पंजाब ने मुंबई को 13 रन से मात दी थी.


पंजाब किंग्स के लिए बल्लेबाजी में हर मैच में अलग-अलग चेहरे सामने आ रहे हैं. कभी लिविंगस्टोन और जितेश तो कभी सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह पंजाब को 200 पार पहुंचा रहे हैं. हालांकि इस दौरान पंजाब की गेंदबाजी बेहद खराब रही है. पंजाब किंग्स ने अपने पिछले चारों मैचों में विपक्षी टीम को भी 200+ रन बनाने के मौके दिए हैं.


पंजाब किंग्स के लिए मिला-जुला रहा IPL 2023
IPL 2023 में पंजाब किंग्स ने अब तक 10 मुकाबले खेले हैं. इनमें 5 मैचों में उसे जीत और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में पंजाब की टीम फिलहाल सातवें पायदान पर है. पंजाब को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा.


यह भी पढ़ें...


IPL में बीते एक दशक की सबसे धीमी दो पारियां, LSG के इन बल्लेबाजों के नाम हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड