Peshawar Zalmi vs Quetta Gladiators: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में पेशावार ज़ल्मी से खेलने वाले वहाब रिजाज़ ने बुधवार को न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को आउट करने के बाद उन्हें किस्स कर लिया. जी हां, आप एकदम सही पढ़ रहे हैं. आपके गेंदबाज को विकेट लेने के बाद अलग-अलग तरीकों से खुशी मनाते हुए देखा होगा, लेकिन कोई गेंदबाज आउट होने वाले बल्लेबाज को किस्स करके विकेट लेने की खुशी मनाए, ऐसा नहीं देखा होगा. आइए हम आपको इस मजेदार घटना की जानकारी देते हैं और फिर वीडियो भी दिखाते हैं.


दरअसल, बुधवार को पेशावर ज़ल्मी और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच में एक मैच चल रहा था. इस मैच में पेशावर ने 20 ओवर में 240 रनों का पहाड़ क्वेटा के सामने खड़ा कर दिया. इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम क्वेटा की ओर से इंग्लैंड के जेसन रॉय और न्यूज़ीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और महज 2.4 गेंद पर ही 41 रन बना डाले.


जब वहाब ने गप्टिल को किया किस्स


इस पारी का तीसरा ओवर वहाब डाल रहे थे और उन्होंने पांचवी गेंद पर एक तेज शॉर्ट बॉल की, जिसे मार्टिन गप्टिल पुल करना चाहते थे, लेकिन वो सटीक टाइमिंग नहीं कर पाए और गेंद बल्ले के किनारे पर लग गई ऊपर चली गई, जिसे खुद वहाब ने ही कैच कर लिया और गप्टिल आउट हो गए. गप्टिल का विकेट लेने के बाद वहाब ने उन्हें किस्स किया और उनसे कुछ बात की. इस घटना का वीडियो पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. 



पेशावर और क्वेटा के इस मैच की बात करें तो पेशावर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 240 रन बना दिए थे, जिसमें बाबर आज़म ने 65 गेंदों में 115 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके अलावा सैम अयुब ने भी सिर्फ 34 गेंदों में 74 रन बनाए थे. पेशावर ने पहले विकेट लिए 162 रनों की साझेदारी की थी.


वहीं, जब क्वेटा बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो इंग्लैंड के अकेले जेसन रॉय के आगे पूरे पेशावर की पारी फीक़ी पड़ गई. जेसन ने 63 गेंदों में नाबाद 145 रनों की धुंआधार पारी खेली और अपनी टीम को इस रोमांचक मैच में जीत दिला दी. जेसन के अलावा गप्टिल ने 8 गेंदों में 21 और मोहम्मद हफ़ीज़ ने 18 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारियां भी खेली. क्वेटा की इस जीत में खास बात थी कि उन्होंने महज 18.2 ओवर में ही 243 रन बनाकर इस मैच को आसानी से जीत लिया. 


यह भी पढ़ें: Bangladesh vs England: वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराकर रचा इतिहास, जानें पूरी मैच की रिपोर्ट