Paksistan Super League 2023: पीएसएल 2023 का 28वां मैच 11 मार्च को क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेला गया. रावलपिंडी में हुए इस मैच में मुल्तान के पेसर अब्बास अफरीदी ने कमाल कर दिया. उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने मैच में हैट्रिक भी ली. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में किसी भी गेंदबाज की यह पहली हैट्रिक है. ये अब्बास अफरीदी की बॉलिंग का कमाल था जिसके चलते मुल्तान की टीम 9 रन से मैच जीतने में सफल रही. इस हार के बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम पीएसएल 2023 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.  


अब्बास अफरीदी की कातिलाना बॉलिंग


रावलपिंडी के पिंडी स्टेडियम में खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 262 रन बनाए. मुल्तान के लिए उस्मान खान ने 120 रन की पारी खेली. जबकि मोहम्मद रिजवान ने 55 रन बनाए. जीत के लिए 263 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी क्वेटा की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 253 रन बना पाई. एक समय जब क्वेटा टीम तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही थी तो ऐसा लगा कि मुल्तान के हाथ से मैच निकल जाएगा. ऐसे में अब्बास अफरीदी ने बॉलिंग में जलवा बिखेरा. 


उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके. इस दौरान अब्बास हैट्रिक लगाने में सफल रहे. उन्होंने अपनी हैट्रिक के दौरान मोहम्मद नवाज, उमैद आसिफ और उमर अकमल को आउट किया. अब्बास अफरीदी ने पारी के 17वें ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर विकेट लिए. वहीं 19वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. इस तरह अब्बास अफरीदी ने मुल्तान को 9 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


उमर गुल के भतीजे हैं अब्बास अफरीदी


अब्बास अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व तेज गेंजबाज उमर गुल के भतीजे हैं. उन्होंने बॉलिंग के गुर अपना चाचा से सीखे हैं. अब्बास पाकिस्तान सुपर लीग में पिछले कुछ सीजन से सक्रिय हैं. मजेदार बात यह है अब्बास अफरीदी ने पीएसएल 2023 में उस टीम के खिलाफ हैट्रिक लगाई जिसके बॉलिंग कोच उनके चाचा हैं. मौजूदा समय में उमर गुल क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के बॉलिंग कोच हैं. 


यह भी पढ़ें:


PSL 2023 Points Table: 262 रन बनाकर सिर्फ 9 रन से जीती मुल्तान, प्लेऑफ में पहुंची बाबर आजम की टीम, जानें लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल