IND Vs ENG: स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में वापसी के लिए दावा ठोक दिया है. हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी से फिटनेस पर काम करने के बाद पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में तूफान ला दिया है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने 185 गेंद में 159 रन की धमाकेदार पारी खेली. पृथ्वी शॉ की पारी में 18 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इतना ही नहीं भूपेन के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ ने मुंबई को पहले विकेट के लिए 244 रन की शुरुआत भी दिलाई है. इस पारी के जरिए पृथ्वी शॉ फॉर्म और फिटनेस दोनों साबित करने में कामयाब हो गए हैं.


पृथ्वी शॉ का फॉर्म में वापस आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी राहत भरी खबर है. पिछले सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को टीम के साथ बनाए रखा. चूंकि ऋषभ पंत का अभी तक पूरे सीजन में खेलना तय नहीं है तो पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. पृथ्वी शॉ ताबड़तोड़ अंदाज में पारी की शुरुआत करते हैं. शॉ अगर दिल्ली कैपिटल्स को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब होते हैं तो विरोधी गेंदबाजों के लिए मैच में वापसी करना आसान नहीं रहने वाला है.


टीम इंडिया के लिए भी रास्ता खुला


पृथ्वी शॉ ने 19 साल की उम्र में टीम इंडिया के टेस्ट डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था. शॉ को भविष्य के सितारे के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन फिर पृथ्वी शॉ की फॉर्म और फिटनेस सवालों के घेरे में आ गई. टीम इंडिया अब भविष्य की ओर देख रही है. ऐसे में शॉ के पास आईपीएल में खुद को साबित करके वापसी करने का बेहतरीन मौका है. भारत की ओर से पृथ्वी शॉ आखिरी बार 2021 में खेलते हुए नज़र आए थे. पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट के अलावा 6 वनडे और एक टी20 मैच भी खेलने का मौका मिला है. हालांकि शॉ का टेस्ट टीम में वापसी का दावा बेहद मजबूत हो सकता है.