नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले ही पृथ्वी शॉ अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया है. 18 साल की उम्र में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले पृथ्वी अब उस बल्ले से बल्लेबाजी करते दिखेंगे जिससे कभी महीन सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और स्टीव वॉ खेला करते थे. टायर बनाने वाली कपंना एमआरएफ ने पृथ्वी के साथ नया करार किया है. एमआरएफ ने पृथ्वी के साथ ये करार कई सालों के लिए किया है.

अंडर 19 विश्व कप के कप्तान पृथ्वी जनवरी में होने वाले विश्व कप में अब इस नए बल्ले के साथ उतरेंगे.

पृथ्वी 2013 में उस वक्त सुर्खियों में जब उन्होंने हैरिस शील्ड में 330 गेंद पर 546 रन बनाकर नया इतिहास रचा था. उसके बाद पृथ्वी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार रन बनाए. उन्होंने रणजी और टलीप ट्रॉफी की शुरुआत शतक के साथ की. अपने शुरुआती 8 फर्स्ट क्लास मैच में रहाणे ने पांच शतक लगाए हैं. उन्हें भारत का भविष्य कहा जा रहा है.

अपने इस नए करार से पृथ्वी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "मुझे काफी खुशी और गर्व महसूस हो रहा हैक कि मैं अब MRF के बल्ले के साथ मैदान पर उतरुंगा, मैंने बचपन से सचिन सर, लारा सर को इस बल्ले से खेलता देखा है, और अब विराट सर इस बल्ले से रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. MRF को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं जो उन्होंने मुझे इस लायक चुना."

MRF से खेलने वाले बल्लेबाज -

सचिन तेंदुलकर(भारत), ब्रायन लारा(वेस्टइंडीज) ,स्टिव वॉ(ऑस्ट्रेलिया), रोहित शर्मा(भारत), गौतम गंभीर (भारत), संजू सैसमन(भारत)

वर्तमान में कौन-कौन खेलते हैं MRF से -

विराट कोहली (भारत), शिखर धवन (भारत) और एबी डिविलियर्स