क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हुए प्रज्ञान ओझा, ट्विटर पर किया एलान
ABP News Bureau | 21 Feb 2020 12:14 PM (IST)
33 के इस खिलाड़ी ने साल 2013 में सचिन तेंदुलकर के फेयरवेल टेस्ट में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 2009 से लेकर 2013 तक उन्होंने 24 टेस्ट खेले जहां उन्होंने 113 विकेट लिए.
भारतीय लेफ्ट ऑर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है. ओझा जिन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि वो जिंदगी के अगले पड़ाव की तरफ बढ़े. 33 साल का ये लेफ्ट ऑर्म स्पिनर हैदराबाद का है. और ओझा ने आज अपने रिटायरमेंट का एलान ट्विटर पर किया. ओझा ने लिखा, '' जिंदगी के अगले पड़ाव की तरफ बढ़ने का समय आ गया है. आपका प्यार और आपके सपोर्ट की वजह से मैं यहां तक पहुंचा. शुक्रिया हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए.'' 33 के इस खिलाड़ी ने साल 2013 में सचिन तेंदुलकर के फेयरवेल टेस्ट में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 2009 से लेकर 2013 तक उन्होंने 24 टेस्ट खेले जहां उन्होंने 113 विकेट लिए. ओझा ने कहा, '' मैं ये पत्र अपने फॉर्मल रिटायरमेंट का एलान करते हुए लिख रहा हूं. आज से ही मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो रहा हूं. मैंने शुरू के दिनों से ही सोचा था कि मैं अपने देश के लिए खेलूंगा. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैंने कैसे अपने सपने को जीया और लोगों का प्यार और इज्जत पाया.'' ओझा ने आईपीएल में मुंबई और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला है. साल 2014 में उनके एक्शन पर भी सवाल उठ चुके हैं जो साल 2015 में जाकर क्लियर हुआ. ओझा ने अपना आखिरी मैच साल 2018 में खेला था जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बिहार के लिए खेला था.