PCB Ticket Refund Policy Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधे मैच बिना किसी मुश्किल के संपन्न हो चुके थे. मगर पिछले दिनों पाकिस्तान में मौसम ने करवट ली है, नतीजन पिछले चार में से 3 मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. इनमें अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि इसी को जीतकर अफगान टीम सेमीफाइनल में सकती थी. हजारों लोग इन मुकाबलों को देखने मैदानों में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ा. अब इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लेकर फैंस का पैसा लौटाने की घोषणा की है.

लोगों का पैसा वापस लौटाएगा PCB

पीसीबी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के 2 मैचों को बिना कोई गेंद खेले रद्द कर दिया गया था. यहां 25 फरवरी के लिए शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका और 27 फरवरी को होने वाले अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की बात हो रही है. इन दोनों मुकाबलों में टॉस तक नहीं हो पाया था.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाई गई PCB की टिकट रिफंड पॉलिसी के तहत अगर कोई मैच बिना टॉस हुए रद्द घोषित कर दिया जाता है. उसके लिए PCB लोगों का पूरा पैसा रिफंड करेगा. हॉस्पिटेलिटी बॉक्स में प्राइवेट सीट वाले लोगों का पैसा रिफंड नहीं किया जाएगा. जो लोग अपना पैसा वापस चाहते हैं, वे 10 मार्च-14 मार्च तक रिफंड के लिए क्लेम कर सकेंगे.

आपको याद दिला दें कि अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान जब बारिश आई तब ग्राउंड स्टाफ को वाइपर से पानी को हटाते देखा गया था. पाकिस्तान की इसलिए भी आलोचना हुई क्योंकि स्टाफ को फोम से पानी को सुखाते भी देखा गया था.

कब तक चलेगा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई थी. इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबला इस टूर्नामेंट का 11वां मैच है. टूर्नामेंट के 12वें मैच में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने आएंगे. उसके बाद 4 और 5 मार्च को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. भारत यदि फाइनल में जाता है तो खिताबी भिड़ंत दुबई में होगी. अगर भारत के अलावा किन्हीं अन्य 2 टीमों के बीच फाइनल होता है तो वह पाकिस्तानी सरजमीं पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

'छत पर खड़ा कर दो तो वो भी गिर जाए', कामरान अकमल ने बुरी तरह उड़ाया अपनी ही टीम का मजाक, देखें वीडियो