Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद की स्थिति पूरी तरह से अभी तक साफ नहीं हो सकी है. इस साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी का अधिकार वैसे तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पास है लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि वह भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने नहीं भेजेगा.


ऐसे में एशिया कप के आयोजन को लेकर कुछ भी साफ ना होने की वजह से रिपोर्ट्स के अनुसार अब इस पर फैसला मार्च महीने में लिया जाएगा. वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप में हिस्सा लेने वाले देश पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से पहले सरकार की अनुमित के बाद ही कुछ फैसला लेंगी.


इन रिपोर्ट्स को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब अपनी तरफ से नाराजगी जताते हुए कहा कि एसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हुई. पीसीबी ने अपनी तरफ से जारी एक बयान में कहा कि किसी भी बोर्ड के सदस्य की तरफ से ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं उठाया गया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में एशिया कप में खेलने के लिए अपनी टीम भेजने से पहले सरकार की अनुमति की बात कही.


पीसीबी की तरफ से जारी बयान में उन्होंने कहा कि क्रिकइंफो की एक स्टोरी यह बताया गया कि एशिया में खेलने हिस्सा लेने से पहले एसीसी टीम के सदस्य अपनी सरकार से अनुमति लेंगे कि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान खेलने के लिए भेजना है या नहीं. पीसीबी यह साफ कर देना चाहती है कि मीटिंग में इस तरह का कोई विषय नहीं उठाया गया. श्रीलंका ने साल 2017 और 2019 में ही पाकिस्तान का दौरा किया है वहीं बांग्लादेश भी साल 2020 में पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है.


इसके अलावा साल 2023-2027 तक के भविष्य के कार्यक्रम को देखा जाए तो उसमें आईसीसी के सभी सदस्य अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा करने पर अपनी सहमति को पहले ही जता दिया है.


अगर भारत नहीं आएगा तो पाकिस्तान वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा चेयरमैन नजम सेठी ने एसीसी की बैठक में यह साफ कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर एशिया कप 2023 की मेजबानी और साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार अपने पास नहीं जाने देंगे.


वहीं रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी चेयरमैन ने एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह से यह भी कहा कि यदि एशिया कप पाकिस्तान के अलावा किसी और देश में आयोजित किया जाता है तो साल 2023 के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपनी टीम भारत खेलने नहीं भेजेगा.


 


यह भी पढ़े...IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया जीतेगा 2-1 से टेस्ट सीरीज, पूर्व दिग्गज कप्तान ने सीरीज शुरू होने से पहले कर दी भविष्यवाणी