आईपीएल 2021 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 03:30 बजे से पहला मैच पंजाब और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीम इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं. पंजाब की टीम तीन मैचों में दो हार और एक जीत के साथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. वहीं हैदराबाद अपने शुरुआती तीनों मुकाबले हारकर टूर्नामेंट में अपना खाता भी नहीं खोल पायी है. वो इस समय पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी आठवें स्थान पर हैं. दोनों ही टीम इस मैच में अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेंगी. 


हैदराबाद के लिए मध्यक्रम की विफलता चिंता का सबब हैं. साथ ही टीम के कप्तान वॉर्नर भी इस साल अब तक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. चेन्नई की धीमी पिच पर हैदराबाद की टीम को अब तक काफी संघर्ष करना पड़ा है. चोट के चलते बाहर चल रहे केन विलियम्सन की कमी बल्लेबाजी में साफ देखी जा सकती. यदि वो फिट होते हैं तो हैदराबाद हर हाल में उन्हें आज अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. जॉनी बेयरस्टो तेज बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन हैदराबाद उनसे इस मैच में एक लंबी की उम्मीद कर रही होगी. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार अब तक अपनी लय नहीं पा सके हैं वहीं यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को अब तक टीम में मौका नहीं दिया गया है. इस मैच में उन्हें खिलाया जा सकता है.


पंजाब को होगी गेल से विस्फोटक पारी की उम्मीद 


पंजाब भी पिछली दो मैचों में हार के बाद इस मैच में वापिस जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. टीम के कप्तान केएल राहुल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और मयंक अग्रवाल का पिछले मैच में फॉर्म में आना राहत की खबर है. पंजाब के लिए भी उसका मध्यक्रम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है. पंजाब को क्रिस गेल से लंबी पारी का इंतजार है जो अबतक अपने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं वहीं निकोलस पूरन का बल्ला भी इस सीजन में अब तक खामोश है. 


पंजाब किंग्स की गेंदबाजी अब तक सभी मैचों में काफी खराब रही है. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ कप्तान केएल राहुल गेंदबाजी विभाग में कुछ बदलाव कर सकते हैं. मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है वहीं रीले मेरेडिथ और जॉय रिचर्डसन भी अब तक अपनी ख्याति के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. आज इस मैच में रवि बिश्नोई को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है. वो पिछले सीजन में पंजाब के सबसे सफल गेंदबाज थे ऐसे में अब तक उन्हें मौका ना देना सभी की समझ से परे हैं. 


पिच रिपोर्ट 


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच काफी धीमी रहती है. स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहने वाली इस पिच का बर्ताव इस साल बेहद अलग ही रहा है. खासकर की दूसरी पारी में पिच बेहद धीमी हो जा रही है. रात के मैच में ओस भी एक बेहद ही महत्वपूर्ण फैक्टर है. पिच और हालात को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है. 


मैच प्रेडिक्शन 


मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में पंजाब का पलड़ा भारी है. हैदराबाद का स्पिन विभाग जरूर पंजाब के मुकाबले बेहतर हैं. यदि राशिद का दिन हुआ तो वो अकेले अपने दम पर हैदराबाद को जीत दिला सकते हैं. हालांकि बल्लेबाजी की बात करे तो पंजाब का पलड़ा भारी है. ऐसे में पंजाब इस मैच में अपनी हार के सिलसिले को तोड़ सकती है. 


हैदराबाद की सम्भावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियम्सन, मनीष पांडे, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, अब्दुल समद.


पंजाब किंग्स की सम्भावित प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह,  जॉय रिचर्डसन, शाहरूख खान, रिले मेरेदिथ.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021 MI vs DC: दिल्ली ने मुंबई को दी 6 विकेट से मात, अमित मिश्रा ने झटके चार विकेट


Waqar Younis ने ब्रेक लिया, पाकिस्तान टीम के साथ भविष्य को लेकर अटकलें शुरू