यूसुफ पठान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ एक ऐसा कैच लिया जिससे सब चौंक गए. 36 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2012 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. गोवा के खिलाफ बड़ौदा का ये खिलाड़ी एक्सट्रा कवर पर फील्डिंग कर रहा था तभी गोवा के कप्तान ने एक शॉट खेला. कप्तान दर्शन मिसाल ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि पठान ऐसा कैच लेंगे.


इसके तुंरत बाद इरफान पठान ने यूसुफ पठान की तारीफ करते हुए वीडियो को ट्वीट किया और लिखा कि, ' ये एक चिड़िया है क्या? नहीं ये यूसुफ पठान हैं. बेहतरीन कैच लाला. आपकी मेहनत इस सीजन में रंग ला रही है.''



इरफान पठान के ट्वीट के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने भी ट्वीट किया और कहा कि, '' ये पठान का हाथ है ठाकुर.''

इरफान पठान ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि, '' पठानों के हाथ और कलाई में जादू है.'' बता दें कि बरौदा ये मैच गोवा से हार गया. 20 ओवर में टीम सिर्फ 149 रन ही बना पाई थी. गोवा भी इस दौरान जल्दी विकेट गंवा चुका था लेकिन अंत में टीम को जीत मिली.