Pat Cummins Will Out from CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में करीब दो हफ्ते का समय बचा है और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग सकता है. आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया 22 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन अब खबर आ रही है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में टीम को कप्तान के बारे में भी सोचना पड़ सकता है.
कमिंस की चोट बनी ऑस्ट्रेलिया की चिंताआईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कप्तान पैट कमिंस एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान कमिंस को एड़ी में चोट लगी थी. उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 167 ओवर गेंदबाजी की और 25 विकेट लिए. इसके बाद वे श्रीलंका टेस्ट दौरे में नहीं खेल पाए क्योंकि वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण घर पर थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड ने जानकारी देते हुए कहा, "कमिंस अभी तक गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनके खेलने की संभावना बेहद कम है. ऐसे में हमें नया कप्तान ढूंढना होगा."
ऑस्ट्रेलिया का कप्तान कौन होगा?पैट कमिंस के बाहर होने की खबर के बाद अब स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच कप्तानी की होड़ तेज हो गई है. स्मिथ को टेस्ट और वनडे में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार नेतृत्व किया था. वहीं, हेड की आक्रामक बल्लेबाजी और लीडरशिप स्किल्स भी उन्हें मजबूत दावेदार बनाती हैं.
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, "अगर कमिंस नहीं खेलते हैं, तो हमें कप्तान की जरूरत होगी. हमने स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड से इस बारे में बातचीत की है. ये दोनों टीम की कमान संभालने के सबसे मजबूत दावेदार हैं."
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल
- 22 फरवरी 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
- 25 फरवरी 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका (रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी)
- 28 फरवरी 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान (गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर)
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉडपैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें:IPL 2025 में लौटेंगे मयंक यादव? फिटनेस पर मेंटोर जहीर खान ने दिया बड़ा अपडेट!