Pat Cummins' Journey: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) अब वनडे टीम की कमान भी संभालेंगे. आरोन फिंच के वनडे से संन्यास लेने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने पैट कमिंस को यह दोहरी जिम्मेदारी दी है. वनडे टीम की कप्तानी मिलने के बाद पैट कमिंस ने एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के पहले तेज गेंदबाज हैं, जो वनडे टीम के कप्तान होंगे.

पैट कमिंस ने 18 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब उनकी उम्र 29 वर्ष है. अपने 11 साल के इंटरनेशनल करियर में टेस्ट और वनडे कप्तानी तक पहुंचने से पहले पैट कमिंस का सफर बेहद संघर्ष भरा रहा. अपने डेब्यू के बाद ही उन्हें 6 साल चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा था. वह केवल सीमित ओवर्स के क्रिकेट में हिस्सा ले पाते थे.

कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर ने 6 साल टेस्ट क्रिकेट से दूर रखापैट कमिंस ने 13 अक्टूबर 2011 को T20I डेब्यू, 19 अक्टूबर 2011 को वनडे डेब्यू और 17 नवंबर 2011 को टेस्ट डेब्यू किया. 35 दिनों के अंतराल में इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट में डेब्यू कर लिया था. हालांकि डेब्यू टेस्ट के बाद ही उन्हें ऐसी चोट लगी कि उन्हें पूरे 6 साल तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. इस दौरान उन्हें लगातार कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होते रहे. इस कारण वह लंबी गेंदबाजी करने में असमर्थ रहते थे. वह केवल वनडे और टी20 क्रिकेट में नजर आते थे. टेस्ट क्रिकेट में पैट की वापसी 6 साल बाद साल 2017 में भारत दौरे से हुई थी.

पिछले साल मिली थी टेस्ट टीम की कप्तानी2017 से लेकर अब तक पैट कमिंस लगातार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यही कारण है कि जब पिछले साल टिम पैन ने टेस्ट कप्तानी को अलविदा कहा तो पैट को यह जिम्मेदारी दी गई. अब जब आरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो यहां भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पैट पर ही भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें...

T20 World Cup 2022: एक और उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को हराया; पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए विंडीज बल्लेबाज

Watch: सिर्फ एक ओवर डालने के लिए मैदान पर आए मोहम्मद शमी, तीन विकेट लेकर इंडिया को दिलाई नामुमकिन जीत