Champions Trophy 2025 Pat Cummins: पैट कमिंस हाल ही में टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते हुए नजर आए थे. कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज की थी. कमिंस अब तक भारत के लिए बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बड़ी मुश्किल साबित हुए हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ कई बड़े-बड़े खिताब जीते हैं. अब फरवरी- मार्च में खेली जानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कमिंस का पत्ता कटता हुआ दिख रहा है, जो भारत के लिए बड़ी खुशखबर हो सकती है. 

दरअसल कमिंस इन दिनों टखने की दिक्कत से जूझ रहे हैं. कमिंस की जगह श्रीलंका के दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी गई है. कमिंस ने श्रीलंका दौरे पर पैटरनिटी लीव ली है और आने वाले दिनों में उनके टखने का स्कैन होगा, जिसके बाद पता चलेगा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कमिंस के टखने को लेकर कहा, "हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह स्कैन कब वापस आता है और देखें कि वह कैसे ट्रैकिंग कर रहा है. कुछ काम करना बाकी है. हमें शायद इस बारे में थोड़ी और जानकारी मिलेगी कि वह कहां है."

बता दें कि कमिंस ने भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 167 ओवर फेंके थे, जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के जरिए सबसे ज्यादा थे. कमिंस ने सीरीज में 21.36 की औसत से 25 विकेट चटकाए थे. 

भारत के मुश्किल बनते हैं कमिंस

2023 में भारत की सरजमीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉपी से कमिंस का बाहर होना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

 

ये भी पढ़ें...

कोहली पर बयान देकर बुरा फंसे नाना पाटेकर, फैंस ने लिए मजे; विराट के जल्दी आउट होने पर नहीं खाते हैं खाना