Parliament Monsoon Session 2024 K. Chidambaram on Hosting Olympics: भारत के 117 एथलीट अपना दमदार खेल दिखाकर पदक जीतने के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 में गए हैं, जिसमें देशवासियों को कई एथलीटों से पदक की उम्मीदें हैं. यही वजह है कि हाल के दिनों में भारत में ओलंपिक से जुड़ी कई खबरें सुनने को मिल रही हैं. ऐसे में 22 जुलाई 2024 को भारत सरकार के खेल और युवा मंत्रालय की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है, जिसमें बताया गया कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने फ्यूचर होस्ट कमीशन (FHC) के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह बातचीत ओलंपिक 2036 की मेजबानी को लेकर की जा रही है.

Continues below advertisement

ऐसे में संसद के मानसून सत्र 2024 के दौरान पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों पर चर्चा हो रही थी. तब कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने सोमवार को लोकसभा में सरकार से आग्रह किया कि वह ओलंपिक की मेजबानी का प्रस्ताव न रखे, क्योंकि इससे देश के संसाधनों पर बड़ा बोझ पड़ेगा. ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल एथलीटों के विकास के लिए किया जाना चाहिए, न कि "अहंकारी" परियोजनाओं पर.

कार्ति चिदंबरम ने कहा- "कृपया ओलंपिक की मेजबानी न करें. ग्रीस और ब्राजील ने ओलंपिक आयोजित किए और इसके बाद गंभीर कठिनाइयों का सामना किया. यह एक बड़ा बोझ है." उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने अब तक सभी ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं, जबकि एक छोटे से देश क्रोएशिया ने 41 पदक जीते हैं. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार खेलों में व्यापक भागीदारी और खेल सुविधाओं तक पहुंच बढ़ाने पर ध्यान दे.

Continues below advertisement

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा- "बोर्ड परीक्षाओं में खेलों को अनिवार्य विषय बनाया जाए और खेलों में भागीदारी अनिवार्य हो. जब तक इस एग्जाम-ओरिएंटेड एजुकेशन प्रणाली में खेल अनिवार्य नहीं होंगे, तब तक खेलों को व्यापक बनाना बहुत मुश्किल है." उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में खेल के मैदान नहीं हैं और ऐसे स्कूलों को मान्यता नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, "अगर हम ये दो काम करते हैं, तो खेल व्यापक हो जाएंगे."

यह भी पढ़ें:Melbourne Olympics 1956 Football: मेडल की दहलीज पर टूटे थे भारतीय फुटबॉल टीम के सपने, मेलबर्न ओलंपिक 1956 की वो दर्दनाक कहानी!