सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे कराची टेस्ट का है. इस वीडियो में पाकिस्तानी फैन और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की दिलचस्प अप्रत्यक्ष बातचीत नजर आ रही है.


दरअसल, यह वीडियो कराची टेस्ट के दूसरे दिन का है. मैच के शुरुआती दो दिन तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना किसी परेशानी के यहां जोरदार बल्लेबाजी की. जब दूसरे दिन के तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम 500 रन के स्कोर की ओर बढ़ रही थी तब एक फैन ने स्टेडियम में एक पोस्टर लहराया था. इस पोस्टर में लिखा गया था, 'कमिंस भाई प्लीज डिक्लेयर कर दें' जब कमिंस ने स्टेडियम की स्क्रीन पर यह पोस्टर देखा तो उन्होंने सिर हिलाते हुए 'ना' का इशारा कर दिया. अब यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.






तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कसा शिकंजा
कराची टेस्ट के शुरुआती दो दिनों तक बेजान नजर आ रही पिच पर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 556 रन पर घोषित करने के बाद पाकिस्तान की पहली पारी को महज 148 रन पर समेट दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में भी महज एक विकेट खोकर 81 रन जड़ दिए. इस तरह मैच में ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 489 रन की हो चुकी है.


यह भी पढ़ें..


ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन


चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो