Pakistan vs New Zealand Karachi Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से लेकर 6 जनवरी के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. यह एक ऐसा मुकाबला था जिसमें अंतिम दिन रोमांच अपने चरम पर था. जब टेस्ट मैच ड्रॉ घोषित किया गया तो उस समय पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 9 विकेट पर 304 रन बनाए थे. मैच जीतने के लिए मेजबानों को 15 रन की दरकार थी. अभी तीन ओवर फेंके जाने शेष थे. ऐसे में अंपायर अलीम डार ने पर्याप्त रोशनी की कमी के कारण मैच जारी रखना मुनासिब नहीं समझा. उन्होंने लाइटमीटर से रोशनी चेक की. इसके बाद दूसरे फील्ड अंपायर एलेक्स वार्फ से सलाह-मशविरा कर पांचवें दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया. जिसके लिए अलीम डार की सोशल मीडिया पर खिंचाई भी हुई. सबसे बड़ी बात जब दोनों टीमों के बीच हर गेंद पर मैच का परिणाम बदल रहा था तो ऐसे में स्टेडियम के स्टैंड्स दर्शकों बगैर सूने थे. 


फ्री एंट्री के बावजूद नहीं आए दर्शक


कराची में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पांचों दिन दर्शकों को एंट्री फ्री थी. जाहिर है यह पाकिस्तान की धरती पर खेला गया इस साल का अंतिम टेस्ट था. इसके बावजूद दर्शकों ने मैच देखने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. मुकाबले के दौरान इक्के-दुक्के दर्शक ही मैदान पर नजर आए. जिस वक्त मैच का परिणाम गेंद दर गेंद बदल रहा था उस समय नेशनल स्टेडियम कराची के स्टैंड्स दर्शकों के बिना खाली थे. यह एक ऐसा मैच था जिसमें रोमांच की पराकाष्ठा दिखी. एक बेहतरीन और यादगार टेस्ट जिसे कराची के दर्शकों ने तवज्जो नहीं दी. 


ड्रॉ रही सीरीज


पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ समाप्त हुई. श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर को कराची में ही खेला गया. जिसमें पाकिस्तान ने पहली पारी में 438 और दूसरी पारी 8 विकेट पर 311 रन बनाकर घोषित की. जबकि न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 612 रन बनाकर घोषित की थी. वहीं दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बनाए थे. इस तरह पहला टेस्ट ड्रॉ रहा. वहीं अगर दूसरे टेस्ट की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 और दूसरी इनिंग्स 5 विकेट पर 277 रन बनाकर घोषित की. जबकि पाकिसतान ने पहली पारी में 408 और दूसरी पारी में 9 विकेट पर 304 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL 3rd T20 Live Streaming: श्रीलंका के खिलाफ ट्रॉफी पर होगी भारत की नजर, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण